उत्तराखंड (Uttarakhand) के रुद्रप्रयाग में केदारनाथ धाम में दर्शन के लिए आए दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि इन दोनों की कड़ाके की ठंड की वजह से मौत हुई है. मृतकों की पहचान राजस्थान निवासी गोपाल और नई दिल्ली निवासी त्रिलोक सिंह कोहली के रूप में हुई है.
यह भी पढ़ें- शिव साधना से मिलेगी सत्ता, क्या केदारनाथ की शरण में पीएम मोदी के जाने की यही वजह है
जानकारी के मुताबिक, 71 वर्षीय गोपाल राजस्थान के भीलवाला थाना इलाके से केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) आए थे. जब वो वापस घर लौट रहे थे तो कंडी में ही अचेतन हो गए. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टर द्वारा इन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
जबकि शुक्रवार रात दिल्ली (Delhi) के रहने वाले 75 वर्षीय त्रिलोक सिंह कोहली भी बाबा केदार के दर्शन के लिए गए थे. शाम दर्शन कर वापस लौट रहे थे कि इनकी तबियत खराब होने लगी. उन्हें होटल लाया गया तो वहां वो अचेत हो गए. जिसके बाद त्रिलोक कोहली को अस्पताल ले जाया गया. जहां उन्होंने दम तोड़ दिया.
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड के मंत्री मदन कौशिक बोले- शिवभक्ति में लीन मोदी को जरूर मिलेगा विजय श्री का वरदान
बता दें कि 11 मई को भी उत्तराखंड के रामबाड़ा पहाड़ी के पत्थर गिरने से एक महिला की मौत हो गई थी और दो पुरुष घायल हो गए थे. ये श्रद्धालु भी केदारनाथ से दर्शन कर वापस लौट रहे थे.
यह वीडियो देखें-