जीएसटी (गुड्स एंड सर्विस टैक्स) में फाइल की गई कारोबारियों की पहली रिटर्न में उत्तराखंड को स्टेट जीएसटी 280.7 करोड़ रुपये मिली हैं जबकि सेंट्रल जीएसटी 147.61 करोड़ मिले है। आपको बता दे यह आकड़े 29 अगस्त के हैं।
कारोबार के राजस्व की तुलना पिछले साल के जुलाई महीनें में प्राप्त वैट राजस्व से की जाए तो जीएसटी में प्राप्त राजस्व वैट से 136.06 करोड़ रुपये कम है।
उत्तराखंड को एसजीएसटी में प्राप्त राजस्व देश के 17 राज्यों से अधिक है। राजस्व के मामले में उत्तराखंड पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश समेत अपनी जैसी भौगोलिक परिस्थितियों वाले अन्य हिमालयी राज्यों से भी आगे है।
BRICS से बेअसर पाक, मक्की ने की भारत के खिलाफ जेहाद की अपील
जीएसटी के संयुक्त आयुक्त अमित गुप्ता के अनुसार 28 अगस्त तक फाइल की गई रिटर्न के अनुसार राज्य से किए गए कुल कारोबार से 1682.79 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है। जबकि एक सितंबर तक यह आंकड़ा बढ़कर 1694.93 करोड़ पर पहुंच चुका था।
पीएम मोदी और शी जिनपिंग के बीच करीब एक घंटे चली बातचीत
Source : News Nation Bureau