राजकीय शिक्षक संघ के कहने पर सोमवार से उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों में 25 हजार से ज्यादा शिक्षक हड़ताल पर चले गए है। उनकी 20 सूत्री मांगों को लेकर काफी समय से आंदोलन चल रहा है लेकिन सरकार उनकी मांगो पर ध्यान नही दे रही।
राजकीय शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष राम सिंह चौहान ने कहा कि सरकार उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दे रही है, जिससे वे आंदोलन करने के लिए मजबूर है।
सोमवार को 95 ब्लॉक के 2300 विद्यालयों के करीब 25 हजार शिक्षक स्कूल नहीं गए । सभी शिक्षक अपने-अपने ब्लॉक में जाकर धरना दे रहे हैं, सोमवार को स्कूलों में ताले लटके नजर आए ।
राम सिंह चौहान ने कहा अगर सरकार चयन और वेतनवृद्धि, बीआरसी-सीआरसी की नियुक्ति की मांगे मान लेती है तो वे हड़ताल खत्म कर देंगे।
Source : News Nation Bureau