Advertisment

Uttarakhand: मां पूर्णागिरी मेले में बस की चपेट में आने से 5 तीर्थयात्रियों की मौत

Uttarakhand: उत्तराखंड के टनकपुर ने बड़ी खबर सामने आई है. यहां एक बस की चपेट में आने से पांच लोगों की मौत हो गई है. जबकि सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
uttarakhand Road Accident

uttarakhand Road Accident( Photo Credit : फाइल पिक)

Uttarakhand: उत्तराखंड के टनकपुर ने बड़ी खबर सामने आई है. यहां एक बस की चपेट में आने से पांच लोगों की मौत हो गई है. जबकि सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. टनकपुर अस्पताल के मेडिकल अफसर घनश्याम तिवारी ने बताया, "अस्पताल में लाए गए मरीज़ों में से 3 मरीज़ों की पहले ही मृत्यु हो चुकी थी, इलाज के दौरान 2 महिलाओं की मृत्यु हो गई।" मृतकों में से 3 बहराइच के और 2 बदायूं के रहने वाले थे। अन्य 7 घायलों का इलाज चल रहा है: घनश्याम तिवारी, मेडिकल अफसर टनकपुर अस्पताल

Advertisment

उत्तराखंड CM पुष्कर सिंह धामी ने इस घटना पर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि  चंपावत में बहुत दुखद दुर्घटना हुई। मैंने जिलाधिकारी से बात की है, हमारी जिला प्रभारी रेखा आर्य प्रभावित परिवारों के साथ हैं। राज्य सरकार मृतकों के परिजनों के साथ है, उनकी पूरी सहायता की जाएगी.

Uttarakhand: मां पूर्णागिरी मेले में बस की चपेट में आने से 5 तीर्थयात्रियों की मौत यह खबर अभी ब्रेकिंग न्यूज है. इसके अपडेट आ रहे हैं. जैसे-जैसे अपडेट आते जाएंगे हम आप तक पहुंचाएंगे. हर अपडेट को सबसे पहले पाने के लिए बने रहिए newsnationtv.com के साथ...

Source : News Nation Bureau

uttarakhand Road Accident
Advertisment
Advertisment