Advertisment

Almora Bus Accident: अल्मोड़ा में अब तक 36 लोगों की मौत, PM मोदी ने किया मुआवजे का ऐलान

Almora Bus Accident: उत्तराखंड के अल्मोड़ा में एक बस खाई में गिर गई. जिससे बड़ा हादसा हो गया है. अब तक 36 लोगों की मौत हुई है. बस में 40 यात्री सवार थे. रेस्क्यू जारी है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
एडिट
New Update
Almora Bus Accident

Almora Bus Accident

Advertisment

Almora Bus Accident: उत्तराखंड में बड़ा सड़क हादसा हो गया है. यहां एक यात्री बस खाई में गिर गई है. बस यात्रियों से खचाखच भरी हुई थी. अब तक 36 लोगों की मौत की खबर सामने आई है. हादसे में कई लोगों के घायल होने की भी खबर है. बताया जा रहा है कि चार घायलों को एयरलिफ्ट कर ऋषिकेश एम्स भेजा गया है.

घटना अल्मोड़ा के सल्ट तहसील के मारचूला स्थित कूपी गांव का है. बस में कुल 40 यात्री सवार थे. जानकारी के अनुसार, बस सोमवार सुबह रामनगर से रानीखेत जा रही थी. मारचुला के पास बस अनियंत्रित हो गई और खाई में गिर गई. पुलिस और प्रशासन सहित रेस्क्यू फॉर्सेस ने बचाव का काम शुरू कर दिया है. रामनगर और अल्मोड़ा में एंबुलेंस मौके से रवाना हो गई है.

घटना पर क्या बोले जिलााधिकारी

कलेक्टर आलोक कुमार पांडे ने बताया कि एंबुलेंस घटनास्थल पर भेज दी गई है. पुलिस और एडीएम भी मौके पर हैं. राहत कार्य तेजी से जारी है. उन्होंने कहा कि मृतकों का असल आंकड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म होने के बाद ही सामने आएगा.

प्रधानमंत्री ने जताया दुख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हादसे पर दुख जताया है. पीएमओ की ओर से जारी बयान में पीएम मोदी ने कहा कि जिन लोगों ने हादसे में अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं हैं. मैं सभी घायलों की जल्द रिकवरी की कामना करता हूं. इसके अलावा, पीएम ने हर एक मृतक के परिजन को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है. पीएम ने घायलों को भी 50 हजार रुपये देने का एलान किया है. 

मुख्यमंत्री धामी ने किया ट्वीट

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने एक्स पर लिखा कि यात्रियों के हताहत होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ. जिला प्रशासन राहत एवं बचाव अभियान तेजी से चलाने का निर्देश दिया है. स्थानीय प्रशासन और SDRF की टीमें घटनास्थल पर घायलों को इलाज के लिए के लिए करीबी स्वास्थ्य केंद्र तक ले जा रही हैं. घायल यात्रियों को एयरलिफ्ट करने के लिए भी निर्देश दिए गए हैं. सीएम ने आगे कहा कि अगर किसी की लापरवाही से इतना बड़ा हादसा हुआ है तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. मुख्य सचिव घटना की निगरानी कर रही हैं.

सीएम योगी ने भी दी प्रतिक्रिया

हादसे पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी दुख जताया. उन्होंने लिखा कि उत्तराखण्ड के अल्मोड़ा में एक दुर्भाग्यपूर्ण सड़क हादसा हुआ. हादसे में जनहानि हुई है. शोक संतप्त परिजनों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं.  इसके अलावा, दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने भी घटना पर दुख जताया. उन्होंने कहा कि ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति दे. हादसे पर पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि घटना हृदयविदारक है. ईश्वर सभी दिवंगतों को अपने श्री चरणों में जगह दे.  

 

Advertisment
Advertisment
Advertisment