उत्तराखंड चुनाव 2017: पहले चरण का मतदान ख़त्म, 68% हुई वोटिंग, कांग्रेस और बीजेपी की साख दांव पर

उत्तराखंड की कुल 70 में से 69 विधानसभा सीटों पर बुधवार को मतदान होगा। कर्णप्रयाग में मतदान नौ मार्च को होगा, क्योंकि चुनाव प्रचार अभियान के दौरान दुर्घटना में यहां के बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के प्रत्याशी कुलदीप कनवासी की मौत हो गई है।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
उत्तराखंड चुनाव 2017: पहले चरण का मतदान ख़त्म, 68% हुई वोटिंग, कांग्रेस और बीजेपी की साख दांव पर
Advertisment

उत्तराखंड की कुल 70 में से 69 विधानसभा सीटों पर मतदान शुरु हो गये हैं। वहीं उत्तराखंड के कर्णप्रयाग में मतदान नौ मार्च को होगा, क्योंकि चुनाव प्रचार अभियान के दौरान दुर्घटना में यहां के बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के प्रत्याशी कुलदीप कनवासी की मौत हो गई है। पार्टी नेतृत्व के निवेदन पर निर्वाचन आयोग ने इस सीट पर चुनाव नौ मार्च को कराने का फैसला किया। बसपा को इस सीट पर 20 फरवरी तक ताजा नामांकन दर्ज कराने का समय दिया गया है।

उत्तराखंड में होने वाले मतदान के लिए तैयारियां पूरी हो गई हैं। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। चुनावी मैदान में कुल 637 प्रत्याशियों ने नामांकन भरे हैं जिनमें 575 पुरूष प्रत्याशी, 60 महिला प्रत्याशी और 2 अन्य प्रत्याशी शामिल हैं। यहां सत्ताधारी कांग्रेस और बीजेपी के बीच मुख्य मुकाबला होगा। बीएसपी, उत्तराखंड क्रांति दल, शिवसेना, एनसीपी, सीपीआई ने भी यहां अपने उम्मीदवार उतारे हैं।

लाइव अपडेट्स:

उत्तराखंड में पहले चरण के मतदान में शाम 5 बजे तक 68% वोटिंग हुई।

05:10- पहले चरण का मतदान ख़त्म हो गया है। अब जो लाइन में लगे हैं सिर्फ वो लोग ही वोट कर पायेंगे।

04:00- उत्तराखंड में दोपहर 3 बजे तक 53% मतदान हुआ।

#1:00 बजे

39 फीसदी दर्ज हुई वोटिंग

#12:25 बजे

मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मतदान किया

#12:10 बजे

 राज्य में 11 बजे तक 22 फीसदी वोटिंग दर्ज हुई है

#10:50 बजे

हरिद्वार में बाबा रामदेव ने किया मतदान।

#09:50 बजे

मुख्य चुनाव अधिकारी राधा रतुरी ने अपना वोट डाला

#09:18 बजे

 उत्तराखंड में अभी तक 6 फीसदी वोटिंग हुई

#09:18 बजे

बीजेपी के रानीखेत से उम्मीदवार अजय भट्ट ने मतदान किया

#09:00 बजे

उत्तराखंड में लोगों की मतदान केंद्रों पर अपना वोट दे रहे हैं। बाजपुर विधानसभा क्षेत्र से बीएसपी के रामअवतार और बीजेपी के यशपाल आर्य मैदान में  

 

# 8:00 बजे 

उत्तराखंड में 69 विधानसभा सीटों के लिए मतदान की शुरुआत हो चुकी है।

# 6:23 बजे

# 6:25 बजे

यह भी पढ़ें- यूपी विधानसभा चुनाव 2017: दूसरे चरण की 67 सीटों के लिये मतदान शुरू

कितने वोटर

पुरुष वोटर-39,33,564

महिला वोटर-35,78,995

कुल वोटर-75,12,559

पोलिंग बूथ- 10,854

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में 69 विधानसभा सीटों के लिए बुधवार को डाले जाएंगे वोट, कर्णप्रयाग सीट पर 9 मार्च को होगा मतदान

राज्य में होने वाले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है। बीजेपी राज्य में कांग्रेस के मुख्यमंत्री हरीश रावत पर देवभूमि को 'लूट भूमि' में तब्दील करने का आरोप लगा रही है। वहीं, कांग्रेस का कहना है कि उत्तराखंड प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खारिज कर देगा।

अपने उम्मीदवारों के पक्ष में राज्य के 75 लाख मतदाताओं को लुभाने के लिए मोदी तथा कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी दोनों ने ही व्यापक तौर पर प्रचार किया है। विधानसभा चुनाव में विभिन्न पार्टियों के प्रत्याशियों और निर्दलियों को मिलाकर कुल 628 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। 75,13,547 मतदाताओं के लिए कुल 10,685 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: हरक सिंह रावत ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर हमला करने का लगाया आरोप

Source : News Nation Bureau

BJP congress Uttarakhand elections assembly elections 2017
Advertisment
Advertisment
Advertisment