Advertisment

Uttarakhand: बाबा बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने किए केदानाथ- बदरीनाथ के दर्शन

Uttarakhand: पंडित धीरेन्द्र शास्त्री दोपहर 1 बजे श्री बदरीनाथ धाम दर्शन करने पहुंचे. यहां उन्होंने पूजा- अर्चना संपन्न की वहीं उनके साथ संतगण भी बदरीनाथ धाम दर्शन करने पहुंचे.

author-image
Vikash Gupta
New Update
Baba Bageshwar

Baba Bageshwar ( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

Uttarakhand: बाबा केदरानाथ और बदरीनाथ के दर्शन करने पहुंचे बाबा बागेश्वर. उनके साथ भारत सरकार में संचार राज्य मंत्री और संत पहुंचे थे. यहां संत महात्माओं, मंत्री, सांसद सहित विशिष्ट व्यक्तियों को देखा गया. बाबा बागेश्वर धीरेन्द्र शास्त्री देहरादून में दरबार लगाने के बाद सुबह 11 बजे केदारनाथ धाम पहुंचे. यहां उन्होंने मंदिर में पूजा-अर्चना की और दर्शन किए. उनके साथ आचार्य महामंडलेश्वर निरंजनी अखाड़ा कैलाशानंद गिरी जी महाराज, परमार्थ आश्रम ऋषिकेश के परमाध्यक्ष चिदानंद मुनि महाराज, संत राधे बाबा, पूर्व विधायक संगीत सोम भी केदारनाथ पहुंचे. यहां सभी को मंदिर की ओर से प्रसाद ओर भेंट दिए गए. 

बाबा धीरेन्द्र शास्त्री पहुंचे

पंडित धीरेन्द्र शास्त्री दोपहर 1 बजे श्री बदरीनाथ धाम दर्शन करने पहुंचे. यहां उन्होंने पूजा- अर्चना संपन्न की वहीं उनके साथ संतगण भी बदरीनाथ धाम दर्शन करने पहुंचे. उससे पहले बाबा बागेश्वर सुबह 11 बजे केदारनाथ पहुंचे थे. यहां वो देहरादून में दरबार लगाने के बाद पहुंचे थे. बाबा ने यहां भक्तों को मिलने वाले सुविधाओं के लिए धन्यवाद किया. संत समाज ने यहां सभी के लिए खुशहाली और शांति की कामना की. इस संबंध में श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति की ओर से बयान जारी किया गया. मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने जानकारी देते हुए कहा कि संतों ने सर्वे भवंतु सुखिन: सर्वे संतु निरामया की कामना की. बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने यहां यात्रा के दौरान मिलने वाले सुविधाओं की प्रशंसा की इसके साथ ही विजिटर बुक अपने विचार लिखें. 

केंद्रीय संचार राज्य मंत्री पहुंचे

वहीं, सुबह 9 बजे केंद्रीय संचार राज्य मंत्री देव सिंह चौहान अपने पूरे परिवार के साथ केदारनाथ धाम दर्शन करने पहुंचे. यहां उन्होंने पूजा की और आशीर्वाद लिए. इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री देव चौहान सुबह 11.30 श्री बदरीनाथ धाम दर्शन को पहुंचे. इस दौरान उन्होंने यहां बनने वाले मास्टर प्लान के मुताबिक चल रहे कामों की जानकारी ली. वहीं काम जल्द से जल्द पूरा होना का दावा किया और अधिकारियों को कई निर्देश दिए. उनके साथ बासगांव से भाजपा सांसद कमलेश पासवान भी बदरीनाथ धाम दर्शन को पहुंचे थे. उन्होंने यहां पुजा की. 

भेंट दी गई

श्री बदरीनाथ मंदिर की छत को स्वर्ण मंडित करनेवाले गुप्ता बंधु श्री बदरीनाथ धाम दर्शन को पहुंचे. इस अवसर पर श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने बदरीनाथ में सभी विशिष्ट अतिथियों की अगवानी कर स्वागत किया. केदारनाथ उत्थान चैरिटेबल ट्रस्ट संयुक्त सचिव/ बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी योगेन्द्र सिंह ने केदारनाथ सभी विशिष्ट अतिथियों का स्वागत कर प्रसाद भेंट किया.

Source : News Nation Bureau

Uttarakhand union-minister Baba Bageshwar Kedanath-Badrinath भाजपा सांसद कमलेश पासवान देव सिंह चौहान Dev Singh Chauhan
Advertisment
Advertisment
Advertisment