Advertisment

चमोली: समय रहते जिंदगियां बचाने की कोशिश, नदियों में लगाए जा रहे हैं वॉटर लेवल सेंसर

उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर टूटने के बाद आई त्रासदी में अभी तक 58 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. आपदा के बाद से अभी भी करीब 170 लोग लापता हैं.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
LIVE चमोली: अभी तक 55 शव मिले, NTPC टनल में मिल चुकी हैं 23 लाशें

LIVE चमोली: अभी तक 55 शव मिले, NTPC टनल में मिल चुकी हैं 23 लाशें( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर टूटने के बाद आई त्रासदी में अभी तक 58 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. आपदा के बाद से अभी भी करीब 146 लोग लापता हैं, जिनकी तलाश की जा रही है. तपोवन में स्थित NTPC टनल में भी सेना आईटीबीपी और एनडीआरएफ 'मिशन जिंदगी' में जुटी हुई है लेकिन अभी तक टनल से एक भी शख्स जिंदा नहीं मिल पाया है. ताजा जानकारी के मुताबिक टनल से अभी तक कुल 23 लोगों के शव मिल चुके हैं. इस बात में कोई दो राय नहीं है कि आपदा के इतने दिन बीत जाने के बाद टनल में फंसे किसी भी व्यक्ति का जिंदा बचना बहुत मुश्किल है.

उत्तराखंड के सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि चमोली आपदा की सभी एंगल से जांच कराई जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार एक विभाग बनाएगी ताकि उपग्रह के माध्यम से सभी ग्लेशियरों की निगरानी और अध्ययन की जा सके.

Source : News Nation Bureau

Chamoli district ch chamoli-dam glacier burst in chamoli uttarakhand-glacier uttarakhand board uttarakhand-glacier-updates Uttarakhand uttarakhand-glacier-brurst-live chamoli Uttarakhand avalanche tragedy Uttarakhand glacier burst tragedy Uttarakhand News
Advertisment
Advertisment
Advertisment