उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर टूटने की वजह से आई आपदा में मरने वालों का आंकड़ा 50 के पार पहुंच चुका है. इनके अलावा 154 से भी ज्यादा लोग अभी भी लापता हैं. ताजा जानकारी के मुताबिक तपोवन स्थित NTPC टनल से एक शव और बरामद हुआ है, जिसके बाद आपदा में जान गंवाने वालों का आंकड़ा 50 के पार हो गया है. भारतीय सेना, आईटीबीपी और एनडीआरएफ की टीमें लगातार टनल में बचाव कार्यों में जुटी हुई हैं, लेकिन मौजूदा हालातों को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि टनल के अंदर फंसे लोगों के जिंदा बचने की कोई उम्मीद नहीं है.
-
Feb 15, 2021 18:32 IST
उत्तराखंड ग्लेशियर आपदा: State Disaster Response Force के अनुसार अब तक बरामद कुल शवों की संख्या 56
-
Feb 15, 2021 10:33 IST
एनडीआरएफ के कमांडेंट पीके तिवारी ने जानकारी दी है कि सभी टीमें लगातार सर्च एंड रेस्क्यू के काम में लगी हुई है कमांडेंट एनडीआरएफ ने कहा है की टनल के अंदर शवों की स्थिति को देखकर लगता है, नीचे की टनल में पानी भरने के बाद सभी लोगों ने एग्जिट की ओर भागने की कोशिश की होगी
-
Feb 15, 2021 10:32 IST
एनटीपीसी टनल से लगातार मलबा हटाने का काम जारी है अब तक टनल से 9 शव बरामद किए जा चुके हैं.
-
Feb 15, 2021 10:04 IST
NTPC टनल तपोवन में एक और शव बरामद हुआ. अब तक कुल 9 शव टनल से बरामद हुए. चमोली आपदा में अब तक कुल 55 शव बरामद.
-
Feb 15, 2021 09:26 IST
एनडीआरएफ के अधिकारियों का कहना है कि लगातार लोगों को खोजने का काम जारी है नदी से लेकर डैम क्षेत्र में भी सर्च अभियान चल रहा है.
-
Feb 15, 2021 09:26 IST
चमोली आपदा में मारे गए लोगों की संख्या 54 पहुंच चुकी है.
-
Feb 15, 2021 09:26 IST
NTPC टनल में लगातार मलबा हटाने का काम जारी है. सोमवार को अभी तक टनल से दो शव बरामद किए गए हैं टनल से अभी तक कुल 8 शव बरामद किए जा चुके हैं
-
Feb 15, 2021 07:39 IST
तपोवन स्थित एनटीपीसी टनल से अभी तक कुल 8 शव बरामद किए जा चुके हैं.
-
Feb 15, 2021 07:38 IST
ताजा जानकारी के मुताबिक तपोवन स्थित NTPC टनल से एक के बाद एक दो शव और बरामद हुए हैं.
-
Feb 15, 2021 07:38 IST
उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर टूटने की वजह से आई आपदा में मरने वालों का आंकड़ा 54 हो गया है.
-
Feb 15, 2021 07:10 IST
आईएमडी ने सोमवार से चमोली, जोशीमठ और तपोवन में बारिश और बर्फबारी की भविष्यवाणी की है, जिससे तपोवन और आसपास के गांवों में बचाव अभियान में बाधा आ सकती है. 14 से 16 फरवरी के बीच उत्तराखंड के कई इलाकों में बारिश और बर्फबारी होने की उम्मीद जताई गई है, जिसमें चमोली, जोशीमठ और तपोवन भी शामिल हैं. जहां ग्लेशियर फटने की त्रासदी हुई थी और बचाव अभियान अभी भी जारी है.