उत्तराखंड सीएम धामी का हेलीकॉप्टर घटना का शिकार हो गया... दरअसल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार को रुद्रपुर में एक युवा सम्मेलन में पहुंचे थे, जहां हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर लैंड होने के बाद उसका अगला पहिया नमी के कारण जमीन में फंस गया. हालांकि ये घटना पेश आने से पहले ही सीएम धामी सुरक्षित हेलीकॉप्टर से उतर चुके थे. जैसे ही पायलट को स्थिति का एहसास हुआ, फौरन सुरक्षा कर्मियों को सूचित कर हेलीकॉप्टर को जमीन से हटाने और पहिया को मुक्त करने का काम शुरू किया गया. हालांकि, मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर के साथ हुई इस घटना के बाद सुरक्षा उपायों को लेकर तमाम सवाल उठाए जा रहे हैं....
युवा सम्मेलन में क्या बोले सीएम धामी?
गौरतलब है कि, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रुद्रपुर में आयोजित युवा सम्मेलन में संबोधित करते हुए कहा कि, सिख समुदाय ने देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया, जिनमें उत्तराखंड के नवरत्नों में शामिल श्री हेमकुंड साहिब के लिए रोपवे सुविधा, श्री दरबार साहिब के लिए विदेशी योगदान (विनियमन) अधिनियम, 2010 (एफसीआरए) पंजीकरण सुविधा, लंगर में टैक्स ख़त्म करने के साथ-साथ करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन भी शामिल हैं.
धामी ने आगे कहा कि भाजपा की "डबल इंजन" सरकार सिख युवाओं को कौशल प्रशिक्षण देकर और कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से नए अवसर प्रदान करके उन्हें सशक्त बनाने की दिशा में काम कर रही है.