उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को बेहतर इलाज के लिए दिल्ली एम्स शिफ्ट किया गया है. 11 दिन पहले उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. मुख्यमंत्री को हल्का बुखार होने पर रविवार को दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इससे पहले त्रिवेंद्र सिंह रावत को रविवार देर शाम तबियत खराब होने पर राजकीय दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डॉक्टरों का कहना है कि उनका स्वास्थ्य ठीक है, लेकिन एहतियातन उन्हें एम्स दिल्ली के लिए रेफर किया गया है, जहां उनकी सभी जांच की जाएगी.
यह भी पढ़ें : केंद्र सरकार को अन्ना हजारे ने दी चेतावनी, इस मुद्दे का हल नहीं किया तो शुरू करेंगे आंदोलन
एम्स ट्रॉमा सेंटर में जहां एमआरआई समेत उनके कई टेस्ट किए गए. एम्स के डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने एक टीम का गठन किया है, जिसमें कार्डियोलॉजी, न्यूरोलॉजी और कोविड-19 डॉक्टर हैं, जो सीएम रावत का इलाज कर रहे हैं. सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के निजी चिकित्सक डॉक्टर बिष्ट के अनुसार अभी उनका रक्तचाप , शुगर लेवल और ऑक्सीजन सैचुरेशन सामान्य है. एम्स में कुछ टेस्ट किए जा रहे हैं जिसमें पोस्ट कोविड-19 और करोना थेरेपी दोनों ही शामिल है.
यह भी पढ़ें : अन्ना हजारे किसानों के मुद्दों पर जनवरी में दिल्ली में आंदोलन शुरू करेंगे
बता दें कि बीते 18 दिसंबर को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत उनकी पत्नी और बेटी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. तब से वह होम आइसोलेशन में थे. सोमवार दोपहर को एंबुलेंस के जरिए सीएम रावत अपनी पत्नी और बेटी के साथ पहुंचे दिल्ली एम्स पहुंचे.
Source : News Nation Bureau