उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत (Trivendra singh Rawat) ने सोनू सूद के प्रयासों की जमकर तारीफ की है. सीएम ने सोनू सूद (Sonu sood) की तारीफ करते हुए ट्वीट किया कि मैं सोनू सूद का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं. उन्होंने अपने स्वयं के प्रयासों से मुंबई और आसपास के इलाकों में उत्तराखंड के शेष बचे प्रवासियों-जो किसी कारणवश पहले वापस नहीं आ पाए थे, उनको उनके घर भेजने का प्रबंध किया. आपके इस सहयोग के लिए हम आपके सदैव आभारी रहेंगे. सिर्फ यही नहीं सीएम ने सोनू सूद से फोन पर बात भी की. उन्हें कोरोना संकट के बाद पहाड़ी राज्य में घूमने के लिए आमंत्रित भी किया. इस बारे में खुद सोनू सूद ने ट्वीट कर बताया है. सोनू सूद ने लिखा कि आदरणीय मुख्यमंत्री जी आप से फ़ोन पर बात कर बहुत अच्छा लगा. आपने जिस सादगी और गर्मजोशी से मेरे प्रयासों की सराहना की, उससे मेरे को और बल मिलता है. मैं जल्द ही बद्री-केदार दर्शन के लिए उत्तराखंड आऊंगा और आप से मिलूंगा.ॉ
यह भी पढ़ें- सोमवार से दिल्ली में खुलेंगे मॉल, रेस्तरां और धार्मिक स्थल: केजरीवाल
संजय राउत को रास नहीं आई तारीफ
बता दें कि लॉकडाउन के दौरान मुंबई और उसके आसपास के इलाकों में फंसे प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने को लेकर सोनू सूद की देशभर में जमकर तारीफ हो रही है. लेकिन वहीं दूसरी तरफ सोनू सूद की तारीफ शिवसेना नेता संजय राउत को रास नहीं आई. उन्होंने रविवार को शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' में सोनू सूद को 'महात्मा' कर उन पर निशाना साधा. सामना में कहा गया कि कितनी चतुराई के साथ किसी को एक झटके में महात्मा बनाया जा सकता है. वहीं इससे पहले कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने भी सोनू सूद की जमकर तारीफ की थी. लेकिन संजय राउत आलोचना करने से नहीं चूके.
यह भी पढ़ें- अय्याश हैं पाकिस्तान के वजीर-ए-आजम, सिंथिया के साथ भी सेक्स करना चाहते थे इमरान खान
संजय निरुपम ने भी की तारीफ
संजय राउत में अपने कॉमल 'रोखटोक' में लिखा कि 'लॉकडाउन के दौरान अचानक सोनू सूद नाम से नया महात्मा तैयार हो गया. एक झटके और चतुराई के साथ किसी को महात्मा बनाया जा सकता है? संजय राउत ने लिखा कि कहा जा रहा है कि सोनू सूद ने लाखों प्रवासी मजदूरों को दूसरे राज्यों में उनके घर पहुंचाया. अर्थात केंद्र और राज्य सरकार ने कुछ भी नहीं किया. संजय राउत ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि महाराष्ट्र के राज्यपाल ने भी महात्मा सूद को शाबाशी दी.