Uttarakhand: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने टिहरी पहुंचकर टिहरी झील के किनारे बोटिंग पॉइन्ट पर गंगा आरती की. हरिद्वार सीट पर उनके बेटे की हार के बाद पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए कहा कि टिहरी की बेटियां व बेटे मुझ से नाराज है. इसको लेकर न्यूज़ स्टेट ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से खास बातचीत की तब पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि टिहरी के बेटियां व बेटे मुझसे नाराज हैं उसको लेकर इस चुनाव में जो वोट नहीं डाला तब यह बात कही थी और कहा कि टिहरी के अंदर जितने भी माइंन स्टोन हैं. इन चीजों को जो उल्लेख टिहरी में करते हैं कि यह हमारी टिहरी का है और यह हमारी टिहरी में है. सारे काम कांग्रेस के समय में हुए हैं चाहे वह प्रतापनगर हो या फिर टिहरी का हिस्से में हो जितने भी विकास कार्य हुए हैं.
ये भी पढ़ें: 'भारत में EVM एक ब्लैक बॉक्स, किसी को भी जांच की इजाजत नहीं', राहुल ने जताई ये चिंता
जंगलों में आग लग रही है पानी के स्रोत सूख रहे हैं
वह कांग्रेस के समय में अभूतपूर्व काम हुए हैं फिर भी उसके बाद भी हमारे लोगों ने हमारी अच्छी सेवा की लेकिन इसके बावजूद नाराज क्यों हैं. मैं यहां की मिट्टी से पूछने आया हूं, हम इसी मिट्टी के बेटे हैं और आज यहां की जमीन बिक रही है. जंगलों में आग लग रही है पानी के स्रोत सूख रहे हैं. हमारी अग्निवीर,अग्निपथ योजना अग्नि में स्वाह हो गई है, हमारी संस्कृति के लिए खतरा पैदा हो रहा है. पहाड़ों के जो सक्षम लोग हैं पहाड़ों से पलायन कर रहे हैं, सक्षम व्यक्ति गांव में नहीं रख रहा है जो चिंता का विषय है.
कांग्रेस के साथी भाजपा में चले गए हैं
सैन्या धाम पर कहा कि हाईकोर्ट ने इस पर रोक लगा दी है जबकि सरकार को इसमें अच्छी तरह से पूरी जांच परख करके यहां पर सैन्य धाम का काम करना चाहिए था. साथ ही जो कांग्रेस के साथी भाजपा में चले गए हैं. उन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अच्छा है जितना सम्मान उनका कांग्रेस में था, जितने अभियान से वह कांग्रेस में दिखाई देते थे, उसका सतांश भी भाजपा में उनको मान सम्मान दे यही हमारी गंगा मैया से प्रार्थना है.
Source : News Nation Bureau