बिहार के बाद उत्तराखंड के भी 3 जिलों में पूर्ण शराबंदी लागू हो गई है। उत्तराखंड हाईकोर्ट ने गुरुवार को उत्तरकाशी, रूद्रप्रयाग और चमोली जिले में शराब की खरीद -बिक्री पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी है।
इसके साथ ही राज्य में सिखों के धार्मिक स्थल रीठा साहिब और हेमकुंट साहिब के आस पासर भी 5 किलोमीटर के दायरे में हाईकोर्ट ने शराब और तंबाकू की बिक्री पर पूरी तरह रोक लगा दी है।
उत्तराखंड से पहले बिहार में नीतीश सरकार पूरे राज्य में पूर्ण शराबबंदी लागू कर चुकी है। शराबबंदी के बाद राज्य में कई लोगों को शराब बेचने और पीने के आरोप में गिरफ्तार भी किया जा चुका है।
नीतीश कुमार ने साल 2015 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में महिलाओं से वादा किया था कि अगर उनकी सरकार बनी तो वो राज्य में पूर्ण शराबबंदी लागू करेंगे। चुनाव जीतने के बाद नीतीश कुमार ने कुछ ही महीनों में इसे वहां लागू कर दिया था।