उत्तराखंड बोर्ड परिक्षाएं आज से शुरू, 2 लाख 71 हजार 415 छात्र-छात्राएं होंगे शामिल

इस साल हाईस्कूल-इंटरमीडिएट में कुल दो लाख 71 हजार 415 छात्र-छात्राएं बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
प्रतीकात्मक तस्वीर

प्रतीकात्मक तस्वीर( Photo Credit : News State)

Advertisment

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की आज यानी 2 मार्च से बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं. परीक्षाएं दो मार्च से शुरू होकर 25 मार्च तक चलेंगीं. इस साल हाईस्कूल-इंटरमीडिएट में कुल दो लाख 71 हजार 415 छात्र-छात्राएं बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे. परीक्षा के लिए प्रदेशभर में 1324 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. दो मार्च से इंटरमीडिएट और तीन मार्च से हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षाएं शुरू होकर एक साथ 25 मार्च को खत्म होंगी. 2,71,415 छात्र-छात्राएं बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे.

बोर्ड सचिव डॉ. नीता तिवारी ने बताया कि इस बार हाईस्कूल में 150289 परीक्षार्थी शामिल होंगे. इनमें 77263 छात्र और 73026 छात्राएं होंगी. इंटरमीडिएट में कुल 121126 परीक्षार्थी रहेंगे. इनमें 59165 छात्र और 61961 छात्राएं होंगी. गत वर्ष हाईस्कूल-इंटरमीडिएट में कुल 274781 परीक्षार्थी थे. पिछली बार की तुलना में इस बार 3366 परीक्षार्थी कम हैं.

यह भी पढ़ें- योगी सरकार के नकल रोकने के इंतजाम फेल! स्कूल से बाहर लिखी जाती पकड़ी गईं उत्तर पुस्तिकाएं

1फरवरी से शुरू होंगी प्रयोगात्मक परीक्षाएं

बोर्ड सचिव तिवारी ने बताया कि सबसे ज्यादा परीक्षार्थी हरिद्वार और सबसे कम चंपावत जिले में हैं. दूसरी ओर हाईस्कूल-इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षाएं एक फरवरी से 25 फरवरी तक संपन्न कराई जाएंगी. बैठक में अपर सचिव एनसी पाठक, बीएमएस रावत, डॉ. नंदन नेगी, बीडी अंडोला, कुबेर कड़ाकोटी, बीसी उप्रेती, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी एनके जोशी, राजीव रावत आदि रहे.

2019 में का परिणाम

2019 के परिणामों में 12वीं में शताक्षी तिवारी 98 फीसदी अंकों के साथ तो 10वीं में अनंता सकलानी 99 फीसदी अंकों के साथ टॉपर रहीं. परिणाम तीस मई को सुबह 10:30 बजे परिषद के सभागार में निदेशक आरके कुंवर द्वारा घोषित किया गया था.

2019 में इंटरमीडिएट का कुल परीक्षाफल 80.13 फीसदी रहा था. इसमें बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 76.29 और बालिकाओं का 83.79 फीसदी था. वहीं दसवीं का कुल परीक्षाफल 76.43 प्रतिशत था. इसमें बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 70.60 और बालिकाओं का 82.47 फीसदी था. 2018 में हाईस्कूल का रिजल्ट 74.57 एवं इंटरमीडिएट का 78.97 प्रतिशत था.

Source : News State

Board Exam 2020
Advertisment
Advertisment
Advertisment