Uttarakhand Tunnel Collapse: उत्तरकाशी टनल रेस्क्यू ऑपरेश में बड़ी सफलता, 2-3 दिन में बाहर आएंगे सभी मजदूर

Uttarakhand Tunnel Collapse: नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी के मेंबर रिटायर्ड लें. जनरल सैयद अता हसनैन और सड़क परिवहन एवं राजमार्ग सेक्रेटरी अनुराग जैन ने रेस्क्यू मिशन की जानकारी दी

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
Uttarakhand Tunnel Collapse

Uttarakhand Tunnel Collapse( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

Uttarakhand Tunnel Collapse: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को सुरक्षित निकालने का ऑपरेशन जारी है. हालांकि इंडोस्कॉपिक कैमरे की मदद से अब सुरंग में फंसे लोगों के साथ बातचीत संभव हो सकी है. सुरंग में फंसे मजदूर अब अपने परिजनों से बात कर रहे हैं, जिसकी वजह से उनके मन में उम्मीद की किरण जागी है. इस बीच नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी के मेंबर रिटायर्ड लें. जनरल सैयद अता हसनैन और सड़क परिवहन एवं राजमार्ग सेक्रेटरी अनुराग जैन ने रेस्क्यू मिशन की जानकारी दी. 

यह खबर भी पढ़ें- मैं ठीक हूं मां, प्लीज समय पर खाना खा लेना...उत्तरकाशी टनल में फंसे मजदूर ने भेजा इमोशनल मैसेज

उत्तरकाशी सुरंग दुर्घटना के बाद जारी बचाव कार्य पर राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य लेफ्टिनेंट जनरल सैयद अता हसनैन ने बताया कि इस समय एनडीआरएफ, आईटीबीपी, सेना के इंजीनियर, एसडीआरएफ, अग्निशमन और आपातकालीन सेवाएं, बीआरओ और भारत सरकार की अन्य तकनीकी एजेंसियां ​​वहां काम कर रही हैं. वहां 10 दिन में अलग अलग चुनौतियां सामने आई हैं. 3-4 अंतर्राष्ट्रीय विशेषज्ञ भी साइट पर आए हैं...वहां पर्याप्त जगह है अंदर जहां मजदूर फंसे हुए हैं वहां राशन, दवा और अन्य जरूरी चीजें कंप्रेसर के जरिए उस जगह पहुंचाई जा रही हैं जहां मजदूर फंसे हैं..."

यह खबर भी पढ़ें- Uttarkashi Tunnel Collapse: अब सुरंग में फंसे मजदूरों तक पहुंचेगा खाना, फोन-चार्जर और WiFi भेजने की भी तैयारी

उत्तरकाशी टनल रेस्क्यू ऑपरेश में बड़ी सफलता, 2-3 दिन में बाहर आएंगे सभी मजदूर यह खबर अभी ब्रेकिंग न्यूज है. इसके अपडेट आ रहे हैं. जैसे-जैसे अपडेट आते जाएंगे हम आप तक पहुंचाएंगे. हर अपडेट को सबसे पहले पाने के लिए बने रहिए newsnationtv.com के साथ...

Source : News Nation Bureau

uttarakhand tunnel collapse Uttarakhand Tunnel Collapse News in hindi Uttarakhand Tunnel Collapse News
Advertisment
Advertisment
Advertisment