Uttarakhand Tunnel Collapse: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सुरंग में फंसे मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. आज यानी मंगलवार को रेस्क्यू टीम के हाथ बड़ी सफलता लगी है. एंडोस्कोपिक फ्लेक्सी कैमरे के माध्यम से पहली बार टनल में फंसे मजदूरों को देखा गया. यही नहीं कैमरे और माइक के माध्यम से कुछ मजदूरों से बातचीत करने का प्रयास भी किया गया. राहत की बात यह है कि टनल में फंसे सभी मजदूर पूरी तरह से सुरक्षित हैं और जल्द ही बाहर निकलने की उम्मीद लगाए हुए हैं.
#WATCH | Uttarakhand: Drone visuals from Uttarkashi, where a rescue operation is currently underway to bring out 41 workers trapped inside the Silkyara tunnel.
A part of the Silkyara tunnel collapsed in Uttarkashi on November 12. pic.twitter.com/2UTwoV4ysV
— ANI (@ANI) November 21, 2023
इस बीच सिल्कयारा सुरंग में फंसे मजदूरों से उनके परिवार वाले पाइपलाइन के जरिए बातचीत कर रहे हैं. मजदूरों से बात करने के बाद उनके परिवार वालों ने राहत की सांस ली है. इस बीच टनल में फंसे अपनी मां के लिए ऐसा भावुक संदेश भेजा, जिसको सुनकर कोई भी इमोशनल हो सकता है. सुरंग में 10 दिन से फंसे एक मजदूर ने कहा कि...मां मैं बिल्कुल ठीक हूं...आप अपना खाना समय पर खाती रहना.
"I am fine Maa, please eat your meals on time": Worker trapped in Silkyara Tunnel sends emotional message to mother
Read @ANI Story | https://t.co/wZuJ955Kkn#UttarkashiRescue #TunnelCollapsed #CMdhami #Uttarakhand pic.twitter.com/BNqg8vamIW
— ANI Digital (@ani_digital) November 21, 2023
इस बीच उत्तरकाशी में सुरंग में फंसे एक श्रमिक के परिवार के एक सदस्य ने बताया, "टनल में मेरा बड़ा भाई फंसा हुआ है. उसका नाम विश्वजीत कुमार है. मैं उनसे लगातार संपर्क में हूं. मेरा एक और परिजन सुबोध कुमार भी अंदर है. वहां सभी लोग ठीक हैं। उन्हें कोई दिक्कत नहीं है. वे खुश हैं कि दूसरी पाइप मिल गई जिससे खाना जाएगा.अभी तक केवल ड्राई फ्रूट्स जा पा रहा था. हमें बहुत राहत महसूस हो रही है.
#WATCH | Uttarkashi (Uttarakhand) tunnel rescue | Family members of the workers trapped in the Silkyara tunnel interact with them through the pipeline inserted inside the tunnel.
(Video Source: Family member of the trapped worker) pic.twitter.com/nKoEQGiIfT
— ANI (@ANI) November 21, 2023
श्रमिकों तक भोजन के साथ ही अन्य आवश्यक सामग्री पहुंचाई जा रही
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया साइट एक्स के जरिए एक मैसेज में कहा कि सिलक्यारा टनल में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन के अंतर्गत 6 इंच व्यास की पाइप मलबे के आर-पार किए जाने से श्रमिकों तक भोजन के साथ ही अन्य आवश्यक सामग्री पहुंचाई जा रही है. इस संबंध में आदरणीय प्रधानमंत्री जी का मार्गदर्शन एवं सहयोग भी हमें निरंतर प्राप्त हो रहा है. हमारी सरकार सभी श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है.
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने आज पुनः फोन कर सिलक्यारा, उत्तरकाशी में निर्माणाधीन सुरंग में फँसे श्रमिकों के राहत एवं बचाव कार्यों की जानकारी ली।
इस अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री जी को 6 इंच व्यास की पाइप लाइन के सफलता पूर्वक मलबे के आरपार किए जाने एवं इसके माध्यम…
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) November 21, 2023
पहली बार एंडोस्कोपिक फ्लेक्सी कैमरे के माध्यम से बातचीत
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तरकाशी में निर्माणाधीन सुरंग के अंदर फँसे श्रमिकों से पहली बार एंडोस्कोपिक फ्लेक्सी कैमरे के माध्यम से बातचीत कर उनका कुशलक्षेम पूछा गया. सभी श्रमिक बंधु पूरी तरह सुरक्षित हैं.
Source : News Nation Bureau