Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर, इन जिलों के लिए जारी किया गया ऑरेंज अलर्ट

उत्तराखंड के जिन पांच जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है उनमें देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर और चम्पावत जिले शामिल हैं.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Uttarakhand rain

Uttarakhand-rain ( Photo Credit : google)

Advertisment

Uttarakhand Weather Update Heavy Rain: उत्तराखंड (Uttarakhand Weather) में बारिश (Rain) का दौर लगातार जारी है. राज्य में हो रही बारिश की वजह नदी नाले उफान पर हैं और आम जनजीवन प्रभावित हुआ है. प्रदेश में बारिश और भूस्खलन के कारण कई इलाकों में लोगों का संपर्क मुख्य मार्गों से कट गया है. इस बीच मौसम विभाग केंद्र की ओर से पांच जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है साथ ही ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. जबकि कई अन्य जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही भारी बारिश के चलते संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन की आशंका भी व्यक्त की गई है. 

इन जिलों के लिए जारी किया गया ऑरेंज अलर्ट

उत्तराखंड के जिन पांच जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है उनमें देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर और चम्पावत जिले शामिल हैं. इसके अलावा हरिद्वार, टिहरी, बागेश्वर, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ जिले के कई इलाकों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने लोगों को अनावश्यक यात्रा ना करने की सलाह भी दी है. 

बढ़ा गंगा नदी का जलस्तर

उत्तराखंड में भारी बारिश के अलर्ट के बीच हरिद्वार में गंगा नदी का जलस्तर चेतावनी रेखा को पार कर चुका है. रविवार दोपहर दो बजे भीमगोड़ा बैराज पर दर्ज किए गए गंगा के जलस्तर के रिकॉर्ड में गंगा 293.40 मीटर बहती हुई नजर आई. जबकि चेतावनी रेखा निशान 293 मीटर है. गंगा चेतावनी रेखा से 40 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है. किसी भी स्थिति से निपटने के लिए जिला प्रशासन की ओर से तटीय इलाके के लोगों को अलर्ट कर दिया गया है.

कई राजमार्ग हुए अवरुद्ध

गौरतलब है कि, लगातार हो रही बारिश के चलते ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग मारवाड़ी के पास अवरुद्ध हो गया है. यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर यमुना पुल के पास भूस्खलन होने के कारण राजमार्ग अवरुद्ध है. राजमार्ग को खोलने के लिए टीम मौके पर पहुंच गई है. धरासू यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग कल्याणी के पास भारी भूस्खलन होने के कारण बाधित हो गया है. राजमार्ग के दोनों ओर वाहनों की कतार लगी हुई हैं. 

HIGHLIGHTS

  • उत्तराखंड में जारी है बारिश का दौर.
  • मौसम विभाग ने 5 जिलों के लिए जारी किया ऑरेंज अलर्ट.
  • बारिश ने बढ़ाई लोगों की परेशानी. 

Source : News Nation Bureau

Uttarakhand Uttarakhand weather flood updates Uttarakhand rain
Advertisment
Advertisment
Advertisment