Advertisment

Uttarkashi Masjid: मस्जिद विवाद के चलते उत्तरकाशी में लाठीचार्ज और पथराव, पूरे इलाके में फैल गया तनाव

उत्तरकाशी में मस्जिद विवाद के चलते हिंसा भड़क गई है. 27 लोग घायल हो गए हैं. प्रशासन ने धारा 163 लागू कर पांच से अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर रोक लगा दी है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
UttarKashi Masjid ROw

UttarKashi Masjid Row

Advertisment

उत्तरकाशी में गुरुवार को शुरू हआ मस्जिद विवाद हिंसक हो गया है. शहर में तनावपूर्ण माहौल पैदा हो गया है. पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हुए पथराव और लाठीचार्ज की घटनाओं में आठ पुलिसकर्मी सहित 27 लोग घायल हो गए हैं. तनाव के चलते प्रशासन ने बीएनएस की धारा 163 लगा दी गई है. 

UP: ‘उपद्रवियों को उन्हीं की भाषा में जवाब दें’, दिवाली-छठ से पहले सीएम योगी का अफसरों को कड़ा निर्देश

क्या बोले जिले के कप्तान

मामले में उत्तरकाशी के एसपी अमित श्रीवास्तव ने कहा कि गुरुवार को सनातन धर्म रक्षक दल की रैली आयोजित की गई थी. प्रशासन ने इसकी इजाजत भी दी थी. रैली का समय और रूट भी तय था. लेकिन उन्होंने तय रूट की बजाए दूसरे रूट से जाने की जिद कर दी. पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो प्रदर्शनकारियों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी. इस वजह से पुलिस मे भी हल्के बल का प्रयोग किया और भीड़ को तितर-बितर पर दिया. 

यह खबर भी पढ़ें- Israel Hamas: युद्ध विराम के लिए हमास ने इस्राइल के सामने रख दी यह शर्तें, क्या इस बार हो पाएगा समझौता?

यह है पूरा मामला

झड़प के दौरान, आठ पुलिसकर्मियों को चोटें आईं है, जिसमें से दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हैं. हिंदू संगठनों ने मस्जिद के विरोध में बड़ी रैली बुलाई थी. लोग बड़ी संख्या में हनुमान चौक पर इकट्ठा हुए थे. प्रदर्शनकारी मस्जिद की ओर मार्च करना चाह रहे थे. हालांकि, पुलिस ने भटवाड़ी रोड पर पहले से ही बैरिकेडिंग कर रखी थी. जिससे रैली मस्जिद तक न जा पाएं. पुलिस और प्रदर्शनकारियों में इसी वजह से तनाव बढ़ गया, भीड़ को खदेड़ने के लिए पुलिस ने लाठी चार्ज की. नाराज प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव किया. लाठीचार्ज से प्रदर्शनकारी बिखर गए. कुछ लोग कलेक्ट्रेट पहुंचे. उन्होंने जिला पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. 

थोड़ी देर बाद प्रदर्शनकारी छोटे-छोटे समूहों में बाजार में फैल गए. उन्होंने दूसरे समुदाय के लोगों की दुकानों को निशाना बनाया. बाजार में इस वजह से अफरा-तफरी मच गई. व्यापारियों को दुकान बंद करनी पड़ गई. 

यह खबर भी पढ़ें- यह खबर भी पढ़ें- US: अमेरिकी चुनाव से पहले कमला हैरिस को लगा तगड़ा झटका, डोनाल्ड ट्रंप ने मार ली बाजी

क्षेत्र में BNS की धारा 163 लागू

स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस-प्रशासन ने कार्रवाई की है. डीएस डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने जिले में धारा 163 लागू कर दी है. इसके तहत अब जिले में पांच या पांच से अधिक लोग इक्ट्ठे नहीं हो सकते हैं. धारा 163 के उल्लंघन पर कार्रवाई की जाएगी. 

यह खबर भी पढ़ें- Canada: लगातार लोकप्रिया गिरने के बावजूद ट्रूडो बोले– मैं ही रहूंगा प्रधानमंत्री, पार्टी नेताओं कर चुके हैं इस्तीफे की मांग

uttrakhand
Advertisment
Advertisment