Advertisment

Uttarkashi: 50 घंटे से टनल में जीवन के लिए संघर्ष कर रहे 40 मजदूर, स्टील पाइप से निकालने की कोशिश

Uttarkashi Tunnel Collapse: उत्तरकाशी में निर्माणाधीन सुरंग में हुए भूस्खलन के बाद 40 मजदूर टनल में फंस गए हैं. जिन्हें निकालने के लिए पिछले 50 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
UK Tunnel

Uttarkashi Tunnel Collapse ( Photo Credit : ANI)

Advertisment

Uttarkashi Tunnel Collapse: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में निर्माणाधीन सुरंग में रविवार सुबह हुए भूस्खलन के बाद लगातार बचाव अभियान चलाया जा रहा है. टनल में 40 जिंदगियां पिछले 50 से ज्यादा घंटों से जीवन के लिए संघर्ष कर रही है. बचाव दल फंसे हुए मजदूरों को निकालने के लिए तमाम कोशिशें कर रहा है लेकिन अभी तक कामयाबी नहीं मिली है. रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए अब ऑगर ड्रिलिंग मशीन मंगाई गई है. इस मशीन के जरिए टनल के मलबे में 900 मिमी की स्टील पाइप लगाया जाएगा. जिसके जरिए सुरंग में फंसे मजदूरों को सुरक्षित वापस निकाला जाएगा.

ये भी पढ़ें: Delhi Air Pollution: दिल्ली की हवा फिर हुई जहरीली, AQI 400 के पार, सांस लेने लायक नहीं बचे NCR के कई इलाके

ऊपर से लगातार गिर रही मिट्टी

बताया जा रहा है कि रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए 900 मिमी व्यास के पाइप घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. साथ ही ऑगर ड्रिलिंग मशीन भी साइट पर पहुंच गई है. अब इसके लिए तेजी से प्लेटफार्म तैयार किया जा रहा है. रेस्क्यू ऑपरेशन में सबसे ज्यादा परेशानी इस बात से आ रही है कि निर्माणाधीन सुरंग में ऊपर से लगातार मिट्टी गिर रही है. इसके चलते पाइप डालकर रेस्क्यू ऑपरेशन को आगे बढ़ाया जाएगा. जिससे ऊपर से गिर रहे मलबे को रोका जा सके. मशीन के जरिए खुदाई कर के टनल के अंदर पाइप डाला जाएगा. जिससे मजदूरों को बाहर निकाला जा सके. ऐसा माना जा रहा है कि इस अभियान में भी 24 घंटे से ज्यादा का वक्त लग सकता है.

मंगलवार रात या बुधवार तक बचाए जा सकते हैं मजदूर

आपदा प्रबंधन सचिव रंजीत कुमार सिन्हा ने सुरंग का दौरा किया. इसके बाद उन्होंने कहा कि मजदूरों को मंगलवार रात या बुधवार तक बचाया जा सकता है. बचाव दल लगातार मलबा हटाने में लगा हुआ है. मलबे के ढेर में सुरंग तैयार करके पाइप डाला जाएगा. इसके जरिए मजदूरों को बाहर निकाला जाएगा. उन्होंने कहा कि सुरंग के अंदर भूस्खलन का जायजा लिया गया है. सिन्हा ने कहा कि सुरंग के अंदर सभी मजदूर सुरक्षित हैं जिन्हें पाइपलाइन के जरिए खाना, पानी और ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है.

कैसे हुआ निर्माणाधीन टनल में भूस्खलन?

रविवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे उत्तराकाशी की निर्माणाधीन सुरंग में भूस्खलन हुआ. जिस वक्त ये घटना हुई तब वहां कई मजदूर काम कर रहे थे, भूस्खलन के चलते 40 मजदूर सुरंग में फंस गए. जिन्हें निकालने के लिए तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. आपदा प्रबंधन सचिव डॉ. सिन्हा ने मौके पर पहुंचकर वस्तु स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि जहां पर भूस्खलन हुआ है वहां पर सॉफ्ट रॉक है जो भूस्खलन की वजह बना है.

ये भी पढ़ें: IRCTC: दक्षिण भारत के इन मंदिरों के सस्ते में करें दर्शन, IRCTC ने लॅान्च किया किफायती टूर पैकेज

मजदूरों को निकालने के लिए जेसीबी व अन्य मशीनों से मलबा हटाने का काम किया जा रहा है. जिस स्थान पर मजदूर फंसे हैं वहां करीब पांच से छह दिन के लिए पर्याप्त ऑक्सीजन है. इसके अलावा पाइपलाइन से भी ऑक्सीजन पहुंचाई जा रही है. बचावकर्मियों के मुताबिक, फंसे हुए 40 मजूदरों के पास तक पहुंचने के लिए अभी लगभग 35 मीटर से अधिक मलबा साफ करना होगा. रेस्क्यू ऑपरेशन को चलते हुए करीब 52 घंटे से अधिक का समय हो गया है.

ये भी पढ़ें: PM Modi Jharkhand Visit: PM मोदी का आज से दो दिवसीय झारखंड दौरा, इन परियोजनाओं का राष्ट्र को देंगे तोहफा

दिवाली की छुट्टी पर जाने वाले थे मजदूर

बता दें कि उत्तरकाशी में यमुनोत्री हाईवे पर सुरंग का निर्माण हो रहा है. सुरंग में काम कर रहे मजदूर 12 घंटे की शिफ्ट खत्म कर रविवार सुबह करीब आठ बजे दीपावली की छुट्टी पर जाने वाले थे, लेकिन इससे करीब ढाई घंटे पहले ही 5:30 बजे सुरंग के सिलक्यारा वाले मुहाने से करीब 250 मीटर आगे भूस्खलन हो गया. इस दौरान करीब 35 मीटर हिस्से में भूस्खलन हो गया. जिस वक्त भूस्खलन हुआ उस समय वहां 45 मजदूर थे. मलबा धीरे-धीरे गिरता देख पांच मजदूर बाहर भाग आए. लेकिन 40 मजदूर सुरंग में फंस गए. बता दें कि चारधाम सड़क परियोजना के तहत यमुनोत्री हाईवे पर 4.5 किमी लंबी सुरंग का निर्माण हो रहा है. जिसका काम करीब 500 मीटर बाकी बचा है. सुरंग में दो शिफ्ट में काम किया जा रहा है. 12-12 घंटे की शिफ्त सुबह 8 से रात 8 बजे तक और रात आठ से सुबह 8 बजे तक होती है.

HIGHLIGHTS

  • उत्तरकाशी में टनल में 50 घंटे से फंसे हैं 40 मजदूर
  • स्टील पाइप से निकालने की हो रही कोशिश
  • 24 घंटे में पूरा हो सकता है रेस्क्यू ऑपरेशन

Source : News Nation Bureau

uttarkashi-tunnel-collapse uttarkashi-tunnel-collapse-updates Uttarkashi Tunnel Landslide uttarkashi tunnel collapse contractor Dehradun News in Hindi
Advertisment
Advertisment