Uttarkashi Tunnel Collapse: उत्तराखंड के उत्तरकाशी की सिलक्यारा सुरंग में बीते 12 दिनों से फंसे 41 मजदूरों को बाहर निकालने की कवायद जारी है. अब बस कुछ कदम दूर हैं ये कर्मी. दरअसल सुरंग में 45 मीटर तक अंदर जाने के बाद ऑगर मशीन ने काम करना बंद कर दिया था. इसका कारण था कि मलबे में सरिया रुकावट बन रही थीं. इसके बाद काम को रोककर इन सरियों को काटने का काम शुरू हो गया. इस रेस्क्यू ऑपरेशन में मजदूरों का मनोबल बढ़ाने के लिए उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उसने बातचीत की. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने मजदूरों को इस बात का भरोसा दिलाया कि रेस्क्यू टीम जल्द उनकी मदद के लिए पहुंचने वाली है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी उनकी हर दिन चिंता करते हैं और सुबह सात बजे उनसे हमेशा अपडेट लेते रहते हैं.
#WATCH | Uttarkashi (Uttarakhand) tunnel rescue | Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami reaches the Silkyara tunnel site where a rescue operation is underway to bring out 41 workers trapped inside. pic.twitter.com/lGFuTQxPy3
— ANI (@ANI) November 23, 2023
सीएम धामी ने सुरंग में फंसे कर्मियों में से एक गब्बर सिंह नेगी और सबा अहमद से बातचीत की. इस दौरान सीएम ने उनका हालचाल लिया. उन्होंने कहा सभी मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालने का काम जारी है. देशभर से मशीनें इस रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी हैं. इसे लेकर खुद प्रधानमंत्री सुबह सात बजे हर रोज अपडेट लेते हैं. इस दौरान सीएम धामी ने मजदूरों से टनल में पहुंच रहे खाने और पीने की सामग्री के बारे में पूछा.
#WATCH | Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami had a conversation with Gabbar Singh Negi and Saba Ahmed, the workers trapped in the tunnel under construction in Silkyara, Uttarkashi, to inquire about their well-being and also informed them about the rescue operation going on at a… pic.twitter.com/uBqGQMppVV
— ANI (@ANI) November 23, 2023
उन्होंने मजदूरों को बताया कि परिवारजनों तक उनके वीडियो और फोटो भेज दिए गए हैं. आप इस दौरान चिंता न करें. यहां पर हमने एंबुलेंस और हेलिकॉप्टर की व्यवस्था भी की है. इससे किसी को मेडिकल इमरजेंसी तुरंत पहुंचाई जा सकती है. एयरलिफ्ट भी किया जाएगा.
Source : News Nation Bureau