Uttarkashi Tunnel Collapse: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में निर्माणाधीन सिल्क्यारा सुरंग में पिछले 10 दिनों से फंसे मजदूरों की तस्वीर सामने आई है. 41 मजदूरों को बाहर निकालने के लिए लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. टनल के अंदर से पहली बार सामने आई तस्वीर में सभी मजदूर सुरक्षित दिखाई दे रहे हैं. सिल्क्यारा टनल में फंसे मजदूरों को निकालने के लिए अमेरिकी ऑगर मशीन से एस्केप टनल बनाने का काम फिर से शुरू किया जा रहा है. दिल्ली से पहुंची टीम ने ऑगर मशीन के पार्ट्स को बदल दिया है और अब मशीन को फिर से चलाने की तैयारी शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: Sunny Deol Post: टाइगर 3 की सफलता पर खुश हुए सनी देओल, सलमान खान को दी बधाई
पहली बार सामने आई मजदूरों की तस्वीर
बता दें कि 12 नवंबर (रविवार) की सुबह करीब साढ़े पांच बचे सिल्क्यारा टनल में भूस्खलन हो गया. जब भूस्खलन हुआ तब सुरंग में मजदूर काम कर रहे थे. मलबा गिरने से मजदूर टनल में ही फंस गए. सोमवार को रेस्क्यू ऑपरेशन का नौवां दिन था. सोमवार को मलबे में छह पाइप डालने के बाद मजदूरों को पहली बार सॉलिड फूड पहुंचाया गया. इसके साथ ही पाइप के जरिए एक कैमरा भी भेजा गया. जिससे सुरंग के अंदर की तस्वीर सामने आई. ये पहली तस्वीर है जो टनल के अंदर से सामने आई है. जिसमें टनल में फंसे मजदूर दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान अधिकारियों ने मजदूरों से बातचीत की और उनका हाल भी जाना.
#WATCH | Uttarkashi (Uttarakhand) tunnel collapse: Rescue workers try to establish contact with the trapped workers through walkie-talkie.
(Video Source: District Information Officer) pic.twitter.com/eGpmAmwQep
— ANI (@ANI) November 21, 2023
वॉकी टॉकी से की मजदूरों से बात
इससे पहले सोमवार को बचाव अभियान में लगी टीम को सोमवार को बड़ी सफलता मिली. दरअसल, सोमवार देर रात टनल में फंसे मजदूरों को पहली बार दाल और खिचड़ी भेजी गई. सुरंग में फंसे मजदूरों को 6 इंच के पाइप के जरिए बोतल में भरकर खाना भेजा गया. अब टनल में फंसे मजदूरों का पहली बार एक वीडियो सामने आया है. जिसमें देखा जा सकता है कि सुरंग में फंसे मजदूर किस हालत में हैं?
ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, सूर्यकुमार कप्तान, रिंकू सिंह की हुई वापसी
इस दौरान रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे अधिकारियों ने वॉकी टॉकी के जरिए उनसे बात भी की. रेस्क्यू अभियान में जुटे कर्नल पाटिल ने कहा कि हम हम सुरंग के अंदर फंसे लोगों को खाना, मोबाइल और चार्जर भेजने की कोशिश कर रहे हैं. इसके साथ ही हम अंदर वाईफाई कनेक्शन लगाने की भी कोशिश करेंगे. इस रेस्क्यू ऑरेशन में डीआरडीओ के रोबोट भी काम कर रहे हैं.
#WATCH | Uttarkashi (Uttarakhand) tunnel rescue | First visuals of the trapped workers emerge as the rescue team tries to establish contact with them. The endoscopic flexi camera reached the trapped workers. pic.twitter.com/5VBzSicR6A
— ANI (@ANI) November 21, 2023
24 बोतलों में भेजी गई खिचड़ी
सोमवार देर रात सुरंग में फंसे मजदूरों के लिए 24 बोतलों में भरकर खिचड़ी और दाल भेजी गई. नौ दिनों में ये पहली बार है जब मजदूरों को पेटभर कर खाना मिला है. बताया जा रहा है कि 6 इंच मोटे पाइप के जरिए मजदूरों के लिए संतरे, सेब और नींबू का जूस भी भेजा गया. आज मजदूरों को दलिया और अन्य खाद्य सामग्री भेजी जाएगी. बता दें कि अभी तक पाइप के जरिए सिर्फ मल्टी बिटामिन, मुरमुरा और सूखे मेवे ही भेजे जा रहे थे.
#WATCH | Uttarkashi (Uttarakhand) tunnel rescue | Breakfast being prepared for the workers trapped inside the tunnel. The food will be sent to the workers through a 6-inch pipeline. pic.twitter.com/vUEuux2TYg
— ANI (@ANI) November 21, 2023
घटनास्थल पर पहुंची वर्टिकल ड्रिल मशीन
टनल में फंसे मजदूरों को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू टीम ने पांच प्लान बनाए हैं. फिलहाल एजेंसियां दो प्लान पर काम कर रही हैं. पहला अमेरिकी ऑगर मशीन सुरंग के मलबे में 800-900 मिमी का स्टील का पाइप डाल रही है. इस पाइप के जरिए मजदूरों को बाहर निकालने का प्लान है. ऑगर मशीन से 24 मीटर तक खुदाई हो चुकी है. लेकिन बीच में मशीन खराब हो गई और काम रोकना पड़ा.
ये भी पढ़ें: Monalisa Birthday : कभी 120 रुपये के लिए होटल में काम करती थीं मोनालिसा, आज हैं भोजपुरी इंडस्ट्री की स्टार
अब ऑगर मशीन को ठीक कर लिया गया है और काम दोबारा से शुरू किया जा रहा है. वहीं, दूसरी ओर वर्टिकल ड्रिल का भी प्लान है. इसके लिए मशीन सुरंग के ऊपर पहुंच गई है. यह मशीन आज दोपहर से खुदाई करना शुरू करेगी. ये मशीन सुरंग के ऊपर से खुदाई करेगी, जिससे मजदूरों को ऊपर से ही बाहर निकाला जा सके.
HIGHLIGHTS
- टनल में फंसे मजदूरों की पहली तस्वीर सामने आई
- मजदूरों को पहली बार भेजा गया सॉलिड फूड
- 6 इंच मोटे पाइप के जरिए भेजा गया खाना
Source : News Nation Bureau