Uttarkashi Tunnel Collapse: सिलक्यारा टनल में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, विदेशी एक्सपर्ट्स कर रहे मदद

Uttarkashi Tunnel Collapse: उत्तरकाशी की सिलक्यारा टनल में फंसे मजदूरों को निकालने के लिए पिछले 9 दिनों से रेस्क्यू ऑपरेशान जारी है. रेस्क्यू ऑपरेशन में विदेशी एक्सपर्ट्स की भी मदद ली जा रही है.

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
Uttarkashi Tunnel Collapse

Uttarkashi Tunnel Collapse ( Photo Credit : ANI)

Advertisment

Uttarkashi Tunnel Collapse: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सिल्क्यारा टनल में फंसे 41 मजदूरों को निकालने के लिए पिछले 9 दिनों से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. तमाम कोशिशो के बावजूद अभी तक मजदूरों तक नहीं पहुंचा जा सका है. अब रेस्क्यू ऑपरेशन में विदेशी एक्सपर्ट्स की मदद ली जा रही है. जिससे 12 नवंबर से सुरंग में फंसे मजदूरों को सुरक्षित निकाला जा सके. अंतरराष्ट्रीय टनलिंग विशेषज्ञ अर्नोल्ड डिक्स भी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं.

ये भी पढ़ें: Guru Nanak Jayanti 2023: कब है गुरुनानक जयंती, जानें क्यों मनाया जाता है गुरपुरब

सोमवार सुबह उन्होंने सिल्क्यारा सुरंग स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान डिक्स ने कहा कि, "हम उन लोगों को बाहर निकालने जा रहे हैं. बहुत अच्छा काम किया जा रहा है. हमारी पूरी टीम यहां है और हम उन्हें बाहर लाने के लिए एक समाधान ढूंढ रहे हैं." उन्होंने रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे लोगों की तारीफ करते हुए कहा कि, यहां की टीम शानदार काम कर रही है. बचाव अभियान के लिए अच्छी योजना बनाई गई है और काम बहुत व्यवस्थित रूप से चल रहा है. उन्होंने कहा कि टनल में फंसे मजदूरों तक भोजन और दवाएं भी पहुंचाई जा रही हैं.

केंद्र और राज्य के उच्चाधिकारियों ने डारा डेरा

सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को बचाने के लिए युद्धस्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इस ऑपरेशन के तहत पांच प्लान पर कार्य करने के लिए केंद्र व राज्य सरकार के उच्चाधिकारी सिलक्यारा में डेरा डाले हुए हैं. उच्चाधिकारियों ने विशेषज्ञों के साथ सुरंग के भीतर और ऊपर की पहाड़ी तक पूरे दिन कई बार निरीक्षण किया और ड्रिलिंग मशीनों के लिए प्लेटफार्म तैयार करने वाले काम का जायजा लिया.

इसके साथ ही उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए. उत्तराखंड के आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव डॉ. रंजीत सिन्हा, पीएमओ उप सचिव मंगेश घिल्डियाल, प्रधानमंत्री के पूर्व सलाहकार एवं उत्तराखंड सरकार के विशेष कार्याधिकारी भास्कर खुल्बे के अलावा उत्तरकाशी के जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला भी सिलक्यारा में डटे हुए हैं.

ये भी पढ़ें: Alert: 31 दिसंबर से बंद जाएंगे ये गूगल पे, पेटीएम और फोन-पे, सरकार ने बताई वजह

कंक्रीट ब्लॉक से सुरक्षित की जा रही ड्रिलिंग मशीन

वहीं सुरंग के अंदर लगाई गई ड्रिलिंग मशीन को भी भूस्खलन का खतरा है. मशीन को बचाने के लिए कंक्रीट ब्लॉक से ढका गया है. सूत्रों के मुताबिक, इन कंक्रीट ब्लॉक्स को बीआरओ ने विशेष रूप से भेजा है. एनएचआईडीसीएल के अधिकारियों के मुताबिक, एक बार ड्रिलिंग मशीन की सुरक्षा पुख्ता हो जाए तो पाइप को डालने के काम दोबारा से शुरू किया जाएगा.

पीएम मोदी ने की सीएम धामी से बात

इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बातचीत की. उन्होंने उत्तरकाशी के सिल्क्यारा के पास टनल में फंसे मजदूरों को निकालने के लिए चलाए जा रहे अभियान के बारे में जानकारी ली. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा आवश्यक बचाव उपकरण व संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं. इसके साथ ही केंद्र और राज्य की एजेंसियां आपस में समन्वय बनाकर श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकालने का काम कर रही हैं. वहीं मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राज्य और केंद्रीय एजेंसियां परस्पर समन्वय का साथ राहत और बचाव कार्य में लगी हुई हैं. उन्होंने कहा कि टनल में फंसे श्रमिक सुरक्षित हैं और उन्हें ऑक्सीजन, पौष्टिक भोजन और पानी उपलब्ध करवाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: Kartarpur Gurudwara: गुरुद्वारा में नॉनवेट पार्टी, पाकिस्तान की हरकत से नाराज सिख समुदाय

रात 10 बजे शुरू हुई ऑगर मशीन से ड्रिलिंग

इसके अलावा रविवार रात दस बजे एक बार फिर से सिलक्यारा सुरंग में ऑगर मशीन से ड्रिलिंग का काम शुरू किया गया. वहीं भूस्खलन का खतरा कम करने के लिए शॉटक्रिट मशीन से स्प्रे किया गया. वहीं बैकअप प्लान के तहत सुरंग के ऊपर से ड्रिलिंग के लिए अस्थायी सड़क बनाई जा रही है जिसका काम अंतिम चरण में है. बता दें कि अंदर फंसे मजदूरों को खाने व ऑक्सीजन की सप्लाई के पाइपों को कंक्रीट ह्यूम पाइप से ढक दिया गया है. ऐसे में भूस्खलन होता है, तो इससे खाने के सामान और ऑक्सीजन की सप्लाई बाधित नहीं होगी. 

HIGHLIGHTS

  • सिल्क्यारा टनल में 9वें दिन रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
  • 12 नवंबर से टनल में फंसे से 41 मजदूर
  • विदेशी एक्सपर्ट्स कर रहे हैं बचाव अभियान में मदद

Source : News Nation Bureau

PM modi uttarkashi-tunnel-collapse silkyara tunnel collapse uttarakhand tunnel collapse Tunnel Collapse Tunnel Collapse in Uttarkashi
Advertisment
Advertisment
Advertisment