Utarkashi Tunnel Collapse: उत्तराखंड के उत्तरकाशी स्थित सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालने की जद्दोजहद जारी है. मजदूरों को निकालने की यह कवायद पिछले 9 दिनों चल रही है, बावजूद इसके अभी रेस्क्यू ऑपरेशन में पूरी तरह से सफलता नहीं मिल पाई है. हालांकि इस बीच राहत की बात यह हुई कि एक पाइप के जरिए मजदूरों से संपर्क करने में कामयाबी मिली है. इस सफलता के कारण न केवल इंडोस्कॉपिक कैमरे के जरिए मजदूरों की तस्वीर और वीडियो बनाने में मदद मिली है, बल्कि पाइप के माध्यम से उनके परिजन उनसे बातचीत करने में भी कामयाब हुए हैं, जिससे अब उनको भी यकीन हो चला है कि टनल में फंसे मजदूरों को देरी से ही सही लेकिन सही सलामत बाहर निकाल लिया जाएगा.
#WATCH | Uttarkashi (Uttarakhand) tunnel rescue | Abhishek Ramola, owner of the hotel where food for the trapped people was prepared, says, "We have cooked food for the people trapped inside. We are giving rice and paneer today in the food. We have made around 150 packets for… https://t.co/mULsn5ar7R pic.twitter.com/Qw91mXq8wk
— ANI (@ANI) November 21, 2023
मजूदरों तक पाइप के माध्यम से पहुंचाया जा रहा खाना
इस बीच एक पाइप के माध्यम से टनल में फंसे मजदूरों को खाना भी मुहैया कराया जा रहा है. ऐसे में लोगों के मन में उत्सुकता है कि टनल में फंसे मजदूर आखिर क्या खा- पी रहे होंगे. तो हम आपको बता दें कि उत्तरकाशी के एक होटल से खाना मंगवा कर टनल में फंसे लोगों को दिया जा रहा है. उत्तरकाशी सुरंग हादसे में फंसे श्रमिकों के लिए जिस होटल में फंसे लोगों के लिए खाना तैयार किया जा रहा है उसके मालिक अभिषेक रमोला ने बताया कि हमने उनके(श्रमिक) लिए लगभग 150 पैकेट खाना बनाया हैं. सभी डॉक्टर की देखरेख में तैयार किए गए हैं... हमने सभी को आसानी से पचने वाला खाना दिया है.
#WATCH | Uttarkashi (Uttarakhand) tunnel rescue | Sanjeet Rana, a cook says, "We have cooked veg pulao, mattar paneer, and butter chapati for the people trapped inside. We have packed the food in an accurate portion. The food is less spicy and less oily..." pic.twitter.com/aW6qq3Heyf
— ANI (@ANI) November 21, 2023
कुक ने बताया मजदूरों को दिया जा रहा कैसा खाना
कुक संजीत राणा ने बताया कि उन्हें(श्रमिक) कम मिर्ची, कम मसालेदार और कम तेल वाला खाना दिया जा रहा है... पाइप छोटा है इसलिए इतना खाना दिया जा रहा है जो आसानी से अंदर तक जा सके. वहीं, उत्तरकाशी सुरंग बचाव अभियान पर DM अभिषेक रूहेला ने बताया कि 800 एमएम व्यास के पाइप को आगे बढ़ाने का काम किया जा रहा है. जैसे ही वो पहले वाले पाइप की लंबाई को पार करेगा, ड्रिलिंग के लिए मशीन भी लगा दी जाएगी. अगले 24 घंटे बेहद महत्वपूर्ण रहेंगे.
#WATCH | Uttarkashi (Uttarakhand) tunnel rescue | Food being packed for the workers trapped inside the tunnel. The food will be sent to the workers through a 6-inch pipeline.
(Video Source: Working Staff) pic.twitter.com/bpgl8egsnU
— ANI (@ANI) November 21, 2023
राहत व बचाव कार्य में अगले 24 घंटे बहुत महत्वपूर्ण
उत्तरकाशी सुरंग दुर्घटना के बाद जारी बचाव कार्य पर राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य लेफ्टिनेंट जनरल सैयद अता हसनैन ने बताया कि इस समय एनडीआरएफ, आईटीबीपी, सेना के इंजीनियर, एसडीआरएफ, अग्निशमन और आपातकालीन सेवाएं, बीआरओ और भारत सरकार की अन्य तकनीकी एजेंसियां वहां काम कर रही हैं. वहां 10 दिन में अलग अलग चुनौतियां सामने आई हैं. 3-4 अंतर्राष्ट्रीय विशेषज्ञ भी साइट पर आए हैं...वहां पर्याप्त जगह है अंदर जहां मजदूर फंसे हुए हैं वहां राशन, दवा और अन्य जरूरी चीजें कंप्रेसर के जरिए उस जगह पहुंचाई जा रही हैं जहां मजदूर फंसे हैं..."
Source : News Nation Bureau