Uttarkashi Tunnel Collapse: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में निर्माणाधीन सिलक्यारा सुरंग में रविवार सुबह भूस्खलन हो गया. जिसकी वजह से काम कर रहे 35-40 मजदूर सुरंग में फंस गए. मजदूरों को सुरंग में फंसे हुए 24 घंटों से ज्यादा का वक्त हो चुका है. मजदूरों को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू अभियान लगातार चलाया जा रहा है. लेकिन अभी तक कोई मजदूर बाहर नहीं निकल पाया है. हालांकि, राहत की खबर ये है कि सुरंग में फंसे हुए सभी मजदूर सुरक्षित बताए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Diwali 2023: दिवाली में आतिशबाजी के बाद खराब हुई दिल्ली की हवा, आसमान में छाई धुंध की चादर
रातभर मजदूरों को निकालने के लिए अभियान चलता रहा. इस दौरान उनसे वॉकी टॉकी के जरिये संपर्क स्थापित किया गया. इस दौरान मजदूरों ने खुद को सुरक्षित बताया और भोजन की मांग की.
#WATCH | Uttarakhand | "Work is underway at a great speed. Everyone is working very hard...We were saddened yesterday because we weren't able to communicate with those trapped. But then we were able to communicate with them...," says Ranveer Singh Chauhan, Prantiya Rakshak Dal… https://t.co/xf2QYg7MJD pic.twitter.com/PBqLgJ4Tv5
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 12, 2023
मलबा को रोकने की हो रही कोशिश
बता दें कि कैविटी में गिर रहे मलबे को रोकने का काम भी किया जा रहा है. जिससे मजदूरों को बाहर निकलने में ज्यादा मुश्किल न हो. इसके लिए शॉर्ट क्रिएटिंग मशीन की मदद ली जा रही है. हालांकि अभी तक इस काम में सफलता नहीं मिल रही. जिसके चलते देर रात शॉर्ट क्रिएटिंग मशीन को सुरंग से बाहर निकाला गया. अब लोडर के जरिए लूज मालवा को कैविटी क्षेत्र से 30 से 40 मीटर पीछे की ओर लाया जा रहा है.
#WATCH | Uttarakhand | "The work of mucking is underway. Mucking is being done with the loader & excavator...Approximately 30-35 meters part of the tunnel has been broken. The incident happened around 5:30 am. We have information of around 40-45 people being trapped. Everyone is… https://t.co/NoOyfUYbsS pic.twitter.com/RugQihdf9e
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 12, 2023
वॉकी-टॉकी के जरिए हुई मजदूरों से बात
सिलक्यारा कंट्रोल रूम ने सोमवार सुबह जानकारी दी कि टनल में फंसे हुए मजदूरों से संपर्क किया गया. कंट्रोल रूम ने बताया कि वॉकी-टॉकी के जरिए मजदूरों से संपर्क करने में सफलता मिली है. कंट्रोल रूम ने सभी मजदूरों को ठीक बताया है. सुरंग में फंसे हुए मजदूरों ने खाने की मांग की है. क्योंकि टनल में पिछले 24 घंटों से मजदूर फंसे हुए हैं. जिन्हें पाइप के जरिए खाना पहुंचाया जा रहा है. जहां मजदूर फंसे हुए हैं वह स्थान रेस्क्यू कर्मचारियों से करीब 60 मीटर दूर है.
#WATCH | Uttarakhand | Relief and rescue work going on war footing in Silkyara Tunnel located on Uttarkashi-Yamnotri road. pic.twitter.com/k2lIvKjCff
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 12, 2023
मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालने की हो रही हर कोशिश
टनल में फंसे मजदूरों को सुरक्षित रूप से बाहर निकलने की हर कोशिश की जा रही है. जिसके लिए टनल में पानी की आपूर्ति के लिए बिछी पाइपलाइन के जरिए ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है. इसी पाइपलाइन के जरिए चना-चबैना के पैकेट कंप्रेसर के जरिए दबाव बनाकर टनल में फंसे मजदूरों तक भेजे गए हैं. बता दें कि सुरंग के अंदर यह पाइपलाइन राहत और बचाव अभियान में काफी मददगार साबित हो रही है.
ये भी पढ़ें: Aaj Ka Rashifal: आज इन राशियों की किस्मत में होगा तगड़ा मुनाफा, कहीं ये आपकी राशि तो नहीं?
इसी पाइपलाइन के माध्यम से फंसे हुए मजदूरों से संपर्क किया गया है. बता दें कि पहले टनल में फंसे मजदूर तक संदेश भेजने के लिए कागज पर लिखे संदेश की पर्ची पाइप लाइन के जरिए भेजी गई थी, अब हादसे वाले स्थल के पास से इस पाइपलाइन को खोलकर मजदूर तक संदेशों भेजा जा रहा है.
HIGHLIGHTS
- उत्तरकाशी में सुरंग में फंसे मजदूर सुरक्षित
- वॉकी-टॉकी के जरिए मजदूरों से हुई बात
- लगातार चलाया जा रहा रेस्क्यू ऑपरेशन
Source : News Nation Bureau