Advertisment

Uttarakhand Tunnel Collapse: 10 कदम की दूरी पर Good News, आज सुरंग से बाहर आएंगे 41 मजदूर!

Uttarakhand Tunnel Collapse: रेस्क्यू टीम के सदस्य हरपाल सिंह ने कहा कि 44 मीटर तक पाइप जा चुका है, 12 मीटर तक और जाना है...मलबे में कुछ स्टील के टुकड़े आ गए हैं और अब उनको काटा जा रहा है...लगभग एक घंटे में इन्हें काट लिया

author-image
Mohit Sharma
New Update
Uttarakhand Tunnel Collapse

Uttarakhand Tunnel Collapse( Photo Credit : फाइल पिक)

Advertisment

Uttarakhand Tunnel Collapse: उत्तराखंड के उत्तरकाशी स्थित सुरंग में फंसे 41 लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए चलाए जा रहे रेस्क्यू ऑपरेशन का आज 12वां दिन है. एक रिपोर्ट के अनुसार आज यानी गुरुवार को रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म हो जाएगा, जिसके तहत सभी मजदूरों को पूरे सुरक्षित तरीके से बाहर निकाल लिया जाएगा. रिपोर्ट में बताया गया कि अब केवल 10 से 12 मीटर पाइप ही ड्रिल किया जाना है, जिसके बाद मजदूरों तक पहुंचने का रास्ता साफ हो जाएगा. आपको बता दें कि चार से पांच लेवल लोहे का सरिया और स्टील ने राहत व बचाव कार्य में बाधा पहुंचाई है. 

यह खबर भी पढ़ें- मैं ठीक हूं मां, प्लीज समय पर खाना खा लेना...उत्तरकाशी टनल में फंसे मजदूर ने भेजा इमोशनल मैसेज

रेस्क्यू ऑपरेशन लगभग आखिरी चरण में

जानकारी के अनुसार टनल में फंसे मजदूरों तक पहुंच बनाने के लिए 800 एमएम वाली पाइप के अंदर एनएचआईडीसीएल और एनडीआरएफ के जवान अंदर पहुंचे हैं. फिलहाल लोहे को काटने के लिए हाइड्रोलिक कटर का इस्तेमाल किया जा रहा है. एनडीआरएफ के जवानों ने पाइप के अंदर जमा मलबे की एक वीडियो रिकॉर्डिंग भी भेजी है. आपको बता दें कि मजदूरों को सुरंग से बाहर निकालने के बाद डॉक्टरों की निगरानी में रखा जाएगा. रेस्क्यू ऑपरेशन टीम के सदस्य गिरीश सिंह रावत ने कहा कि रेस्क्यू ऑपरेशन लगभग आखिरी चरण में है...पाइपलाइन ड्रिलिंग में जो दिक्कत आई थी उसे दूर कर लिया गया है... मलबे में फंसे स्टील के टुकड़ों को काटकर निकाल लिया गया है...पाइपलाइन डालने की प्रक्रिया चल रही है.

यह खबर भी पढें- Uttarakhand Tunnel Collapse: रेस्क्यू ऑपरेशन का अंतिम दिन आज! बाहर आएंगे फंसे मजदूर

बस 10 से 12 मीटर की दूरी करनी है तय

रेस्क्यू टीम के सदस्य हरपाल सिंह ने कहा कि 44 मीटर तक पाइप जा चुका है, 12 मीटर तक और जाना है...मलबे में कुछ स्टील के टुकड़े आ गए हैं और अब उनको काटा जा रहा है...लगभग एक घंटे में इन्हें काट लिया जाएगा...सुबह करीब 8 बजे तक ऑपरेशन पूरा हो जाएगा..." आपको बता दें कि  बाहर निकालने के बाद तुरंत ही सभी मजदूरों को सीधे चिन्यालीसौड़ ले जाया जाएगा, जिसकी तैयारी की जा रही है. एनडीआरएफ ने भी बचाव की ब्रीफिंग शुरू कर दी है. टनल में फंसे 41 मजदूरों को एनडीआरएफ के जवान ही टनल से बाहर निकालेंगे. टनल के बाहर प्राथमिक उपचार की भी तैयारी तेज कर दी गई है. 

Source : News Nation Bureau

uttarkashi-tunnel-collapse-news uttarkashi-tunnel-collapse-updates Uttarakhand Tunnel Accident uttarakhand tunnel collapse uttarakhand tunnel Uttarakhand Tunnel Collapse News in hindi Uttarakhand Tunnel Collapse News Uttarakhand Tunnel Broken tunnel colla
Advertisment
Advertisment