Uttarkashi Tunnel Rescue Operation: उत्तरकाशी की सुरंग से मजदूरों को बाहर निकाने का अभियान कामयाब रहा. बीते 17 दिनों से चल रहा रेस्क्यू ऑपरेशन आखिरकार आज समाप्त हो गया. देर शाम टनल में फंसे सभी 41 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. सुरंग से बाहर निकाले गए मजदूरों को एंबुलेंस से अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पाइप के जरिए मजदूरों को सुरंग से बाहर लाया गया. स्ट्रेचर और गद्दे सुरंग के अंदर पहले भेजे दिए गए थे. इसके साथ सभी तरह की मेडिकल सुविधाएं पहले से मौजूद रहीं. एक हेलीकाप्टर भी घटनास्थल पर था. हिमाचल के मंडी में रहने वाले मजदूरों के घर में जश्न का माहौल है. घर में दिवाली जैसा दृश्य देखा गया. टनल से बाहर आने की खुशी परिवार के हर सदस्य देखी गई. टनल से मजदूरों के बाहर आने की तस्वीरें टीवी पर आने के बाद हर किसी ने खुशी मनाई. घर में पटाखे चलाए जाने का वीडियो हिमाचल प्रदेश के मंडी से जारी किया गया.
#WATCH | Mandi, Himachal Pradesh: Family members of Vishal, one of the workers who was rescued from the Uttarkashi tunnel, celebrate pic.twitter.com/FOaGK1yhLB
— ANI (@ANI) November 28, 2023
12 नवंबर से सुरंग में फंसे मजदूर
आपको बता दें कि 12 नवंबर को दिवाली वाले दिन सुबह करीब पांच बजकर 30 मिनट पर उत्तरकाशी की निर्माणाधीन सिलक्यारा टनल में भूस्खलन हो गया. जिस वक्त टनल में भूस्खलन हुआ उस समय वहां करीब 50 मजदूर काम कर रहे थे. इनमें से कुछ वक्त रहते बाहर निकल आए और 41 मजदूर सुरंग में ही फंस गए. बता दें कि इस सुरंग में मजदूर दो शिफ्ट में काम कर रहे थे. पहली शिफ्ट सुबह 8 बजे से रात आठ बजे तक काम करती थी, वहीं दूसरी शिफ्ट रात आठ से सुबह 8 तक सिलक्यारा टनल में काम करती थी. जो मजदूर सुरंग में फंस गए वह रात की शिफ्ट में काम कर रहे थे. कुछ घंटे बाद वह काम खत्म कर दिवाली मनाने के लिए जाने वाले थे, लेकिन ये अनहोनी हो गई और मजदूर टनल के अंदर फंस गए.
#WATCH | Uttarkashi tunnel rescue | An ambulance being taken inside the tunnel. As per the latest update, pipe has been inserted up to 55.3 metres. pic.twitter.com/ULnuwq2RrS
— ANI (@ANI) November 28, 2023
17 दिन से ऐसे बची है मजदूरों की जान
सुरंग में फंसे मजदूर सुरक्षित हैं. उन्हें लगातार पाइप के जरिए खाना पहुंचाया जा रहा है. इसी वजह से मजदूर जीवित बचे हैं. शुरूआती कुछ दिनों तक मजदूरों को सिर्फ ड्राइफ्रूट्स और चना ही खाने के लिए भेजा गया था. लेकिन बाद में उनके लिए दलिया और कुछ लिक्विड फूड भी भेजा जाने लगा. इसके अलावा मजदूरों को खाने के लिए पका हुआ भोजन और फल भी सिलक्यारा सुरंग में भेजा जा रहा है. सुरंग के अंदर 2 किलोमीटर के खंड में श्रमिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कंक्रीट का भी किया गया. क्योंकि सुरंग का यह खंड बचाव अभियान का केंद्र बिंदु है.
-
Nov 28, 2023 23:51 ISTसभी जांबाजों को मेरा सलाम: राहुल गांधी
उत्तरकाशी के सिलक्यारा टनल में बीते 17 दिनों से फंसे 41 मजदूरों का रेस्क्यू अभियान जारी था. उनकों सफलता से बाहर निकाल लिया गया है. इस सफलता पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, उत्तरकाशी की सिलक्यारा सुरंग में फंसे श्रमिक भाइयों की सुरक्षित वापसी बहुत ही खुशी का समाचार है. उन्हें और उनके परिवारों को मेरी दिली बधाई. भारत का निर्माण करने वाले हमारे मजदूर भाइयों की सुरक्षा सर्वोपरि है. इस मुश्किल अभियान को सफल बनाने वाले सभी जांबाजों को मेरा सलाम है.
-
Nov 28, 2023 21:16 ISTसीएम पुष्कर धामी ने मजदूरों का लिया हालचाल
सीएम पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने सिल्क्यारा सुरंग के अंदर से बचाए गए श्रमिकों से मुलाकात की. उन्होंने अंदर फंसे मजदूरों का हालचाल लिया.
#WATCH | Uttarkashi (Uttarakhand) tunnel rescue: CM Pushkar Singh Dhami and Union Minister General VK Singh meet the workers who have been rescued from inside the Silkyara tunnel pic.twitter.com/beuPxZYpxe
— ANI (@ANI) November 28, 2023
-
Nov 28, 2023 21:02 ISTएजेंसियों ने दिन-रात काम किया: नितिन गडकरी
उत्तरकाशी सुरंग बचाव अभियान को लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का कहना है, "मुझे बेहद खुशी है कि सिल्कयारा सुरंग के अंदर फंसे 41 श्रमिकों को सफलतापूर्वक बचाया गया है. पीएमओ के नेतृत्व में सभी एजेंसियों ने दिन-रात काम किया है.
#WATCH | Uttarkashi tunnel rescue operation | Union Minister Nitin Gadkari says "I am extremely happy that the 41 workers trapped inside the Silkyara tunnel have been successfully rescued. All the agencies under the leadership of PMO have worked day and night. I want to extend my… pic.twitter.com/aTyhdXj4xm
— ANI (@ANI) November 28, 2023
-
Nov 28, 2023 20:03 IST
बचाव दल के इंजीनियर चंद्रन कहते हैं कि उत्तरकाशी (उत्तराखंड) सुरंग से एक व्यक्ति को बचाया गया है.
#WATCH | Uttarkashi (Uttarakhand) tunnel rescue: " One person has been rescued...", says Chandran, Engineer from the rescue team pic.twitter.com/QxkMhsA5dE
— ANI (@ANI) November 28, 2023
-
Nov 28, 2023 19:34 ISTसीएम पुष्कर सिंह धामी घटनास्थल पर पहुंचे
सिल्कयारा सुरंग बचाव स्थल पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और अन्य अधिकारी पहुंचे. सुरंग के अंदर फंसे 41 मजदूरों को बचाने के लिए ऑपरेशन आखिरी पड़ाव पर पहुंचा.
-
Nov 28, 2023 18:39 IST
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सिल्कयारा सुरंग बचाव स्थल से रवाना.
#WATCH | Uttarakhand Chief Minister Pushkar Singh Dhami leaves from the site of Silkyara tunnel rescue. pic.twitter.com/NnX4kNNkOA
— ANI (@ANI) November 28, 2023
-
Nov 28, 2023 17:36 ISTहम 58 मीटर पर हैं और दूसरी तरफ ड्रिलिंग जारी: अता हसनैन
एनडीएमए के सदस्य लेफ्टिनेंट जनरल सैयद अता हसनैन (सेवानिवृत्त) के अनुसार, हम 58 मीटर पर हैं और दूसरी तरफ ड्रिलिंग और खुदाई की आवाजे सुनाई दे रही हैं. यह ऑपरेशन का आखिरी मील है. एनडीआरएफ और अन्य एजेंसियों के साथ हैं. यह उनके प्रयासों का नतीजा है कि बीते 24 घंटों में 10 मीटर की दूरी हासिल की गई है.
-
Nov 28, 2023 17:06 ISTसदस्यों के बीच मिठाइयां बांटी जा रही
बचाव अभियान अंतिम चरण में पहुंच गया है, सिल्कयारा सुरंग में फंसे श्रमिकों में से एक अनिल बेदिया के परिवार के सदस्यों के बीच मिठाइयां बांटी जा रही हैं.
#WATCH | Ranchi, Jharkhand: As the rescue operations enter final stage, sweets being distributed among the family members of Anil Bedia, one of the workers who is trapped in the Silkyara tunnel pic.twitter.com/fkLLj6SLEI
— ANI (@ANI) November 28, 2023
-
Nov 28, 2023 16:22 ISTमलबे को काट दिया गया था पूरी रात काम जारी था: हसनैन
एनडीएमए के सदस्य लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) सैयद अता हसनैन का कहना है कि हम सफलता के बेहद करीब हैं लेकिन अभी तक वहां नहीं पहुंचे हैं. मैनुअल काम जारी है और हम 58 मीटर तक पहुंच चुके हैं. मलबे को काट दिया गया था पूरी रात काम जारी था. हमारे चूहे खनिक, विशेषज्ञ और सेना के इंजीनियर इसे 58 मीटर तक ले जाने में सफल रहे। पाइप को बरमा मशीन की सहायता से धकेल दिया गया है.
#WATCH | Uttarkashi (Uttarakhand) tunnel rescue | Lieutenant General (Retd.) Syed Ata Hasnain, Member, NDMA, says "We are near a breakthrough but not yet there. Manual work has carried on and we have reached 58 metres. The debris had been cut and the work was going on the entire… pic.twitter.com/u07ybYpjgU
— ANI (@ANI) November 28, 2023
-
Nov 28, 2023 15:56 ISTस्वास्थ्य विभाग की ओर से 8 बेड की व्यवस्था की गई
बचाव अभियान के चलते सुरंग के अंदर अस्थायी चिकित्सा सुविधा की व्यवस्था की है. फंसे मजदूरों को निकालने के बाद यहीं पर स्वास्थ्य जांच की जाएगी. किसी भी तरह की दिक्कत होने पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से 8 बेड की व्यवस्था की गई है. यहां पर डॉक्टरों व विशेषज्ञों की टीम तैनात की गई है.
#WATCH | Uttarkashi tunnel rescue | Due to the rescue operation, a temporary medical facility has been expanded inside the tunnel. After evacuating the trapped workers, health training will be done at this place. In case of any problem, 8 beds are arranged by the health… pic.twitter.com/ehAXzwd5dV
— ANI (@ANI) November 28, 2023
-
Nov 28, 2023 15:28 IST"जब तक आंखों से नहीं देख लूंगी यकीन नहीं होगा"
सिलक्यारा टनल में झारखंड के सबसे ज्यादा मजदूर फंसे हुए हैं. इनमें से एक मजदूर की मां ने कहा, "मेरे बेटे को फंसे हुए 17 दिन हो गए हैं. जब मेरा बेटा आएगा तो मुझे खुशी होगी, जब तक मैं उसे अपनी आंखों से नहीं देखूंगी, मुझे विश्वास नहीं होगा."
#WATCH | Khirabera village, Ranchi | Mother of a worker who is trapped in the Silkyara tunnel says, "It has been 17 days since my son has been trapped. I will be happy when my son arrives I won't believe it until I see it with my own eyes..." pic.twitter.com/WP8mcPP8yO
— ANI (@ANI) November 28, 2023
-
Nov 28, 2023 15:13 ISTफूलों का मालाएं सिलक्यारा बचाव स्थल पर लाई गईं
मजदूरों को सिलक्यारा टनल से बाहर निकालने से पहले फूलों की मालाएं रेस्क्यू स्थल पर लाई गई हैं.
#WATCH | Garlands brought to Silkyara tunnel rescue site in anticipation of early rescue of 41 trapped workers#Uttarakhand pic.twitter.com/71opSj1sKt
— ANI (@ANI) November 28, 2023
-
Nov 28, 2023 15:02 ISTऋषिकेश एम्स की टीम में उत्तरकाशी जाने को तैयार
सिलक्यारा टनल में फंसे मजदूरों को बाहर निकालने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा. इस संबंध में ऋषिकेश एम्स में सहायक प्रोफेसर डॉ नरिंदर कुमार ने कहा कि, "श्रमिकों को केवल तभी यहां लाया जाएगा यदि उत्तरकाशी जिला अस्पताल में चिकित्सा उपचार की जरूरत पूरी नहीं होंगी. एम्स ऋषिकेश में, ट्रॉमा सेंटर में 20 बिस्तर हैं और कुछ आईसीयू बेड भी हैं. यदि श्रमिकों को यहां लाया जाता है, तो उन्हें अच्छी चिकित्सा देखभाल दी जा सकती है. राज्य सरकार द्वारा आदेश दिए जाने पर उत्तरकाशी भेजे जाने के लिए डॉक्टरों की एक टीम गठित की गई है."
#WATCH | As Uttarkashi tunnel rescue operation enters final stage, AIIMS Rishikesh Assistant Professor Dr Narinder Kumar says, "The rescued workers will be brought here only if medical treatment requirements cannot be met in Uttarkashi District hospital. At AIIMS Rishikesh, there… pic.twitter.com/vfgCfqBOSi
— ANI (@ANI) November 28, 2023
-
Nov 28, 2023 14:57 ISTमजदूरों के परिवारजन भी बचाव स्थल पर मौजूद
सिलक्यारा टनल पर चल रहे बचाव स्थल पर सुरंग में फंसे मजदूरों के परिवारजन भी मौजूद है. इन्हें में एक मजदूर के रिश्तेदार ने उनके बाहर आने पर खुशी जाहिर की.
#WATCH | Family members of the trapped workers who are expected to be rescued soon from the Silkyara tunnel in Uttarkashi say, "We are happy that they will be rescued soon. We will welcome them in a nice way. We had told them that the rescue team would reach them soon." pic.twitter.com/sRmEz5Dp64
— ANI (@ANI) November 28, 2023
-
Nov 28, 2023 14:54 ISTसिलक्यारा टनल में असम के भी दो मजदूर फंसे
सिलक्यारा टनल में फंसे मजदूरों में यूपी, झारखंड और असम के भी मजदूर शामिल हैं. असम के मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक ट्वीट कर कहा कि. ''असम के जिला कोकराझार के दो मजदूर भी उत्तराखंड की सुरंग में फंसे हैं. पिछले 16 दिनों से, सीएम हिमंत बिस्वा सरमा लगातार असम में श्रमिकों के परिवारों से संपर्क बनाए हुए हैं. मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डीसी (कोकराझार) के माध्यम से उत्तराखंड में संबंधित परिवारों और अधिकारियों के साथ नियमित संपर्क में हैं. हम उनकी सुरक्षित और स्वस्थ वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.''
Office of the Chief Minister Assam tweets, "Two persons from District Kokrajhar, Assam have been trapped in the Uttarakhand Tunnel. Since the last 16 days, CM Himanta Biswa Sarma has been constantly monitoring the well-being of the workers the families in Assam. Principal… pic.twitter.com/vuWz9q1yET
— ANI (@ANI) November 28, 2023
-
Nov 28, 2023 14:47 ISTचिन्यालीसौड़ सीएचसी में तैयार किए गए मजदूरों के लिए बैड
मजदूरों को सुरंग से बाहर निकालने के तुरंत बाद एंबुलेंस के जरिए अस्पताल ले जाया जाएगा. इसके लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिन्यालीसौड़ में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इसी सीएचसी में सुरंग से बाहर निकालने के बाद 41 श्रमिकों के इलाज के लिए सबसे पहले लाया जाएगा.
#WATCH | Uttarkashi tunnel rescue | Preparations complete at Community Health Center Chinyalisaur for the treatment of 41 workers who will be brought here after they are rescued and brought out of Silkyara tunnel. pic.twitter.com/MZJUZ8F0x8
— ANI (@ANI) November 28, 2023
-
Nov 28, 2023 14:40 ISTसुरंग से बाहर आए जनरल वीके सिंह
सिलक्यारा सुरंग में रेस्क्यू अभियान का निरीक्षण करने पहुंचे केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह (सेवानिवृत्त), पीएमओ के पूर्व सलाहकार भास्कर खुल्बे और पूर्व इंजीनियर-इन-चीफ और बीआरओ डीजी लेफ्टिनेंट जनरल हरपाल सिंह (सेवानिवृत्त) सिलक्यारा सुरंग से बाहर निकल आए हैं.
#WATCH | Uttarkashi tunnel rescue | Union Minister General VK Singh (Retd), former advisor of PMO Bhaskar Khulbe and former Engineer-In-Chief and BRO DG Lieutenant General Harpal Singh (Retd) come out of the Silkyara tunnel.
Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami tweeted that the… pic.twitter.com/PonzSJanwK
— ANI (@ANI) November 28, 2023
-
Nov 28, 2023 14:30 ISTजल्द सुरंग से बाहर आएंगे मजदूर
सिलक्यारा टनल में रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा कर लिया गया है. सुरंग के अंदर पाइप डालने का काम पूरा हो गया है. जल्द ही सभी मजदूरों को बचा लिया जाएगा.
#WATCH | Uttarkashi (Uttarakhand) tunnel rescue | Latest drone visuals show the latest status of the operation to rescue the 41 workers trapped inside Silkyara tunnel.
Uttarakhand tweets, "...work of inserting the pipe inside the tunnel is complete. All the workers will be… pic.twitter.com/D9vUjJyRMP
— ANI (@ANI) November 28, 2023
-
Nov 28, 2023 14:25 ISTफिर सिलक्यारा टनल पहुंचे सीएम धामी
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एक बार फिर से सिलक्यारा सुरंग के पास पहुंच गए हैं. इससे कुछ देर पहले ही सीएम धामी ने ट्वीट किया, "...सुरंग के अंदर पाइप डालने का काम पूरा हो गया है. जल्द ही सभी मजदूरों को बचा लिया जाएगा."
#WATCH | Uttarkashi tunnel rescue | Uttarakhand Chief Minister Pushkar Singh Dhami arrives at the site of Silkyara tunnel rescue.
He tweets, "...work of inserting the pipe inside the tunnel is complete. All the workers will be rescued soon." pic.twitter.com/KUMWuUiRqb
— ANI (@ANI) November 28, 2023
-
Nov 28, 2023 14:19 ISTसीएम धामी ने किया ट्वीट- कुछ देर में बाहर आएंगे श्रमिक
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सिलक्यारा टनल में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन पर लगातार नजर बनाए हुए हैं. वह मंगलवार सुबह रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लेने सिलक्यारा टनल पहुंचे. सीएम धामी ने एक ट्वीट किया, "बाबा बौख नाग जी की असीम कृपा, करोड़ों देशवासियों की प्रार्थना एवं रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे सभी बचाव दलों के अथक परिश्रम के फलस्वरूप श्रमिकों को बाहर निकालने के लिए टनल में पाइप डालने का कार्य पूरा हो चुका है. शीघ्र ही सभी श्रमिक भाइयों को बाहर निकाल लिया जाएगा."
बाबा बौख नाग जी की असीम कृपा, करोड़ों देशवासियों की प्रार्थना एवं रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे सभी बचाव दलों के अथक परिश्रम के फलस्वरूप श्रमिकों को बाहर निकालने के लिए टनल में पाइप डालने का कार्य पूरा हो चुका है। शीघ्र ही सभी श्रमिक भाइयों को बाहर निकाल लिया जाएगा।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) November 28, 2023
-
Nov 28, 2023 14:13 ISTसुरंग में पहुंची एम्बुलेंस और मेडिकल टीम
उत्तरकाशी की सिलक्यारा सुरंग में कई एम्बुलेंस, मेडिकल टीम पहुंच चुकी है. इसके अलावा एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के साथ कई अन्य एजेंसियां भी मौके पर मौजूद हैं.
#WATCH | Uttarkashi (Uttarakhand) tunnel rescue | Several ambulances enter the Silkyara tunnel. NDRF, SDRF and several other agencies continue to be at the spot. pic.twitter.com/qwbZIjFjcj
— ANI (@ANI) November 28, 2023
-
Nov 28, 2023 14:00 ISTNDRF की टीम भी टनल के बाहर तैनात
सिलक्यारा टनल के बाहर एनडीआरएफ की टीम भी तैनात कर दी गई है. कुछ ही देर में मजदूरों को बाहर निकालना शुरू किया जा सकता है.
#WATCH | Uttarkashi tunnel rescue | NDRF personnel at the entrance of the Slikyara tunnel. As per the latest update, the pipe has been inserted up to 55.3 metres and one more pipe has to be welded and pushed in. pic.twitter.com/i1AsTRfXfT
— ANI (@ANI) November 28, 2023
-
Nov 28, 2023 13:57 ISTसुरंग में भेजी गई एंबुलेंस बाहर आई
उत्तरकाशी की सिलक्यारा टनल में मजदूरों को लाने के लिए अंदर भेजी गई एंबुलेंस को अब बाहर लाया जा रहा है. ताजा अपडेट के अनुसार, पाइप को 55.3 मीटर तक डाला जा चुका है अभी एक और पाइप को वेल्ड करके अंदर डाला जाना है.
#WATCH | Uttarkashi tunnel rescue | The ambulance went inside the Silkyara tunnel comes out now.
As per the latest update, the pipe has been inserted up to 55.3 metres and one more pipe has to be welded and pushed in. pic.twitter.com/7YZxV1rCIm
— ANI (@ANI) November 28, 2023