Advertisment

Uttarkashi Tunnel Rescue: टनल से बाहर आने के बाद रोबोटिक सिस्टम से होगा मजदूरों का इलाज

Uttarkashi Tunnel Rescue: सुरंग के अंदर फंसे मजदूर कुछ ही क्षणों में बाहर आने वाले हैं. पिछले 17 दिनों से श्रमिक टनल के अंदर फंसे हैं. देश ही नहीं बल्कि दुनिया की नजर टनल में फंसे मजदूरों पर है.

author-image
Sunder Singh
एडिट
New Update
tonal

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

Uttarkashi Tunnel Rescue: सुरंग के अंदर फंसे मजदूर कुछ ही क्षणों में बाहर आने वाले हैं. पिछले 17 दिनों से श्रमिक टनल के अंदर फंसे हैं. देश ही नहीं बल्कि दुनिया की नजर टनल में फंसे मजदूरों पर है. पीएम मोदी ने आज फोन पर सीएम से बात की. साथ ही पूरे मामले को लेकर रिपोर्ट भी मांगी. बताया जा रहा है कि रेस्क्यू सफल रहा है. बस कुछ ही देर में सभी श्रमिकों को सकुशल निकाल लिया जाएगा. लेकिन सभी मजदूर बाहर आने के बाद क्या करेंगे. उनकी मानसिक स्थिति क्या होगी. लखनऊ से आई टीम 24 घंटे सुरंग के अंदर फंसे मजदूरों की मानसिक स्थिति पर नजर रखेगी. 

यह भी पढ़ें : Uttarkashi Tunnel Rescue: क्या है रैट माइनिंग, जिस पर 9 साल पहले ही NGT ने लगाई थी रोक, अब बचाई कई जानें

श्रमिकों की सेहत में गिरावट 
यह सिस्टम सुरंग के अंदर फंसे सभी 41 श्रमिकों की सेहत पर लाइफलाइन पाइप के जरिए नजर रखेगा. यदि श्रमिकों की सेहत में गिरावट आती है या वह असामान्य व्यवहार करते हैं यह सिस्टम इसकी भी जानकारी देगा. आपको बता दें कि दिल्ली में डॅाक्टरोंं की टीम तैयार हो गई है. मजदूरों के लिए 20 बैड़ चिंहित कर लिए गए हैं.  साथ ही उन बैड़ों पर पूरा आईसीयू सिस्टम लगाया गया है. ताकि किसी भी मजदूर को कोई परेशानी न हो. यही नहीं  विडियो, ऑडियो एनालिसिस के साथ सपोर्ट सिस्टम के द्वारा मदद करेगा. उन्होंने बताया कि इस रोबोट में वायर और वायरलेस दोनों सिस्टम है. वायर में दिक्कत हुई तो वायरलेस सिस्टम काम करेगा. इस सिस्टम की मदद से हानिकारक गैसों जैसे मीथेन व कार्बन डाई ऑक्साइड का भी पता लगाया जा सकेगा.

 श्रमिकों के लिए चिन्यालीसौड अस्पताल में 41 बैड तैयार किये गए हैं. साथ ही 20 स्पेशल चिकित्सकों की टीम को भी लगाया गया है. जो श्रमिकों की सेहत का ख्याल रखेंगे. यही नहीं आपातकालीन स्थिति के लिए हेलीकॅाप्टर भी तैयार किये गये हैं.  बताया जा रहा है कि कुछ ही देर में सभी मजदूरों को सकुशल बाहर निकाल लिया जाएगा. साथ ही उनकी मनोस्थिति का पता लगाने के लिए टीम तैयार है. एक ऐसा टेस्ट होगा. जिसके बाद पता चल सकेगा कि क्या वास्तव में सभी श्रमिक सेहतमंद है या नहीं. 

HIGHLIGHTS

  •  रोबोटिक्स सिस्टम से भांपी जाएगी मजदूरों की मनोस्थिति
  • बस कुछ ही छणों में बाहर आने वाले हैं टनल से मजदूर
  • पीएम मोदी ने सीएम धामी से की फोन पर बात

Source : News Nation Bureau

uttarkashi-tunnel-collapse silkyara tunnel collapse uttarakhand tunnel collapse Uttarkashi city special uttarakhand tunnel
Advertisment
Advertisment
Advertisment