Uttarakhand School Closed News: उत्तराखंड में मानसून के आगमन के साथ ही प्रदेश के कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है. मौसम विभाग ने राज्य में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. इस दौरान बच्चों का स्कूल पहुंचना एक चुनौतीपूर्ण कार्य बन गया है. इसलिए, देहरादून के जिलाधिकारी सोनिका ने मंगलवार, 23 जुलाई को कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया है. बता दें कि जिलाधिकारी सोनिका ने भारी बारिश की संभावना के मद्देनजर यह आदेश जारी किया है. पिछले कुछ दिनों से हो रही निरंतर बारिश के कारण अधिकांश इलाकों में जलभराव हो गया है, सड़कों पर पानी भर गया है और मौसम विभाग द्वारा और अधिक बारिश की चेतावनी दी जा रही है.
यह भी पढ़ें: Budget 2024: इस बजट NPS और आयुष्मान पर मिलेगी गुड न्यूज! जानें क्या हो सकते हैं बड़े ऐलान?
भारी बारिश से अलर्ट के कारण स्कूल बंद
वहीं आपको बता दें कि देहरादून में बारिश का रेड अलर्ट जारी होने के बाद जिलाधिकारी सोनिका ने 23 जुलाई को सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है. इसके अलावा, प्रदेश के अन्य जिलों में भी भारी बारिश की चेतावनी के चलते सभी अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं. कल ही उधम सिंह नगर और नैनीताल के जिलाधिकारियों ने भी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया था.
आदेश का कड़ाई से पालन
बता दें कि जिलाधिकारी सोनिका ने स्कूल बंद करने के निर्देश दिए हैं और आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाना चाहिए. यदि कोई भी इस आदेश का उल्लंघन करता है, तो उनके खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसलिए, देहरादून के सभी स्कूलों को 23 जुलाई को बंद रखना अनिवार्य है.
उत्तराखंड में बारिश का कहर
उत्तराखंड में लगातार बारिश के चलते कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है. कई गांव जलमग्न हो गए हैं, नदी और नाले उफान पर हैं और नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. राजधानी देहरादून में भी जोरदार बारिश के कारण सड़कों पर पानी भर गया है, जिससे आवागमन बाधित हो गया है. भारी बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है.
प्रदेश के प्रभावित जिले
आपको बता दें कि मौसम विभाग ने पहले ही बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया था. इसके बाद उधम सिंह नगर और नैनीताल के जिलाधिकारियों ने आंगनवाड़ियों से लेकर कक्षा 12 तक के सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी थी. वहीं, देहरादून में भारी बारिश के मद्देनजर डीएम सोनिका ने कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है.
HIGHLIGHTS
- उत्तराखंड में बारिश से हाहाकार
- देहरादून में 12वीं तक के सभी स्कूल बंद
- जिलाधिकारी ने लिए निर्णय
Source : News Nation Bureau