चक्रवाती तूफान 'तितली' जहाँ ओडिशा पहुंचा चुका है वहीं बंगाल में इसका असर देखा जा सकता है. मौसम विभाग ने बंगाल में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. वहीं उत्तराखंड के कुछ इलाकों में भारी बर्फ़बारी हो सकती है.
मौसम विभाग के देहरादून केंद्र द्वारा जारी चेतावनी मे बताया गया है कि 3500 फीट के ऊपर वाले स्थानों पर भारी बर्फ़बारी हो सकती है. इसके आलावा कई स्थानों पर बादल छाए रहेंगे और कुछ स्थानों बारिश या ओले पड़ने की भी आशंका है. समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़ और देहरादून में भी अगले 24 घंटों में भारी बारिश हो सकती है.
क्या है 'तितली'
बंगाल की खाड़ी से चले तूफान 'तितली' का नाम पाकिस्तान द्वारा दिया गया है। आगामी तूफानों में गाजा, फेथाई, फानी, वायु, हिक्का, क्यार, माहा, बुलबुल, पवन और अम्फान हैं। ये सभी तूफान उत्तरी हिंद महासागर से संबंधित हैं।