Uttarakhand Weather Update Today: उत्तराखंड मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने 23 जुलाई को प्रदेश में बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है. इस चेतावनी के तहत प्रदेश के मैदानी और पहाड़ी जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के अलर्ट को ध्यान में रखते हुए देहरादून में सभी स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी गई है. उत्तराखंड में हाल के दिनों में बारिश और बाढ़ ने जनजीवन को प्रभावित किया है. प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के कारण कई जगहों पर जलभराव और भूस्खलन की घटनाएं सामने आई हैं. एक बार फिर मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है, जिससे प्रदेश में हालात और खराब हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Budget 2024: क्या है PM मोदी की 'नमो ड्रोन दीदी स्कीम'? जानें इस योजना से किसे होगा फायदा
भारी बारिश का अलर्ट
आपको बता दें कि मौसम विभाग ने प्रदेश के विभिन्न जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. देहरादून, चम्पावत, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर, पौड़ी, पिथौरागढ़, बागेश्वर और अल्मोड़ा जिलों में विशेषकर रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में भारी बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित हो सकता है और सुरक्षा के दृष्टिकोण से आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं.
देहरादून में स्कूलों की छुट्टी
वहीं मौसम विभाग की चेतावनी के मद्देनजर देहरादून प्रशासन ने एहतियातन सभी आंगनबाड़ी केंद्रों और विद्यालयों को 23 जुलाई को बंद रखने का निर्णय लिया है. जिलाधिकारी की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है.
अन्य जिलों में भी एहतियात
देहरादून के अलावा, चम्पावत और पिथौरागढ़ जिलों में भी स्कूलों की छुट्टी घोषित की गई है. इन जिलों में भी मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार भारी बारिश की संभावना है और प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाते हुए शिक्षण संस्थानों को बंद रखने का फैसला किया है.
प्रशासन की तैयारियां
मौसम विभाग और आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने भारी बारिश की चेतावनी को ध्यान में रखते हुए सभी आवश्यक तैयारियां की हैं. जनजीवन को सुरक्षित रखने के लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार है.
HIGHLIGHTS
- उत्तराखंड में मानसून का कहर जारी
- प्रदेश में बिगड़ते हालात
- आज कई जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट
Source : News Nation Bureau