पिछले कुछ दिनों से केदारनाथ धाम से 228 किलो सोना गायब होने की खबरों ने खूब सुर्खियां बटोरी. शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने यह दावा करते हुए कहा था कि केदारनाथ धाम से सोना चोरी किया गया है और इसे सोना घोटाला नाम दिया. वहीं, अब उनके लगाए गए आरोपों के पांच दिन बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. सीएम से जब सोना चोरी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद द्वारा लगाए गए आरोप तथ्य से परे हैं. साथ ही सीएम ने कहा कि जब से मंदिर का निर्माण हुआ है, तब से आज तक केदारनाथ धाम में इतना सोना नहीं आया है.
धामी ने केदारनाथ धाम सोना चोरी पर बताया सच
इसके साथ ही उन्होंने आंकलन देते हुए कहा कि आज तक मंदिर में इसका एक चौथाई हिस्सा ही मंदिर में आया होगा. आगे बोलते हुए सीएम धामी ने कहा कि बाबा केदारनाथ का धाम है और बाबा के घर में कोई ऐसा काम करेगा तो वह बचेगा नहीं. मंदिर के साधु-संतों की बात करते हुए सीएम ने कहा कि उन्होंने पहले ही इस बात का खंडन किया है और उन्होंने भी इन आरोपों को तथ्यों से परे बताया है.
यह भी पढ़ें- Kanwar Yatra 2024: योगी की तरह धामी सरकार भी सख्त, दुकान पर लिखना होगा नाम
अविमुक्तेश्वरानंद ने 228 किलो सोना चोरी का लगाया आरोप
स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने दावा किया था कि केदारनाथ मंदिर से 228 किलो सोना चोरी हो गया था. उनके इन आरोपों पर श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने कहा था कि आध्यात्मिक गुरु का बयान बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. मैं स्वामी का सम्मान करता हूं, लेकिन उनकी खबरों में बने रहने की आदत है. इसके लिए वह पीसी करते रहे हैं. बता दें कि सीएम धामी ने भी यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के फैसले नेमप्लेट को उत्तराखंड में लागू करने की घोषणा कर दी है. जिसके बाद उत्तराखंड में भी कांवड़ यात्रा के रास्तों पर आने वाले सभी दुकानों के बाहर मालिक का नाम लिखा जाएगा.
देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर, News Nation के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://www.whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10
HIGHLIGHTS
- केदारनाथ मंदिर से गायब सोने पर सीएम धामी की प्रतिक्रिया
- कहा- अविमुक्तेश्वरानंद के दावे तथ्यों से परे
- बाबा के घर में कोई ऐसा काम करेगा, तो वह बचेगा नहीं
Source : News Nation Bureau