किस विधानसभा सीट से उपचुनाव लड़ेंगे? CM पुष्कर सिंह धामी ने किया खुलासा

उत्तराखंड में सीएम पुष्कर सिंह धामी के उपचुनाव लड़ने को लेकर सरगर्मियां तेज है. धामी किस विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे, इस पर मंथन करने के लिए मुख्यमंत्री दिल्ली रवाना हो गए हैं.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
Dhami

सीएम पुष्कर सिंह धामी( Photo Credit : ANI)

Advertisment

उत्तराखंड में सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) के उपचुनाव लड़ने को लेकर सरगर्मियां तेज है. धामी किस विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे, इस पर मंथन करने के लिए मुख्यमंत्री दिल्ली रवाना हो गए हैं. इस लेकर सीएम धामी की भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता के साथ बैठक होगी. हालांकि, इस बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए कांग्रेस के एक विधायक ने अपनी विधानसभा सीट छोड़ने का ऐलान कर दिया है. इस पर उत्तराखंड कांग्रेस में खलबली मच गई है. 

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने दिल्ली में पत्रकारों को कहा कि मैं हरीश धामी (कांग्रेस विधायक जिन्होंने अपनी विधानसभा सीट छोड़ने के लिए कहा) का आभारी हूं. हमारे अपने लोगों ने भी अपनी विधानसभा सीटों को छोड़ने की पेशकश की है, लेकिन अंतिम निर्णय पार्टी आलाकमान द्वारा किया जाएगा.

आपको बता दें कि धारचूला विधायक हरीश धामी ने पिछले तीन दिनों में जिस तरह से पार्टी हाईकमान पर तीखे वार किए हैं, उसे पार्टी हाईकमान ने काफी गंभीरता से लिया है. इतना ही नहीं कांग्रेस के कई नेताओं द्वारा मीडिया में आ रहे बयानों के साथ सोशल मीडिया पर तैर रही खबरों के स्क्रीन शॉट बकायदा हाईकमान को भेजे जा रहे हैं.

Source : News Nation Bureau

CM Pushkar Singh Dhami Harish Dhami MLA Harish Dhami Uttarakhand leaders Uttarakhand mla
Advertisment
Advertisment
Advertisment