Vinesh Phogat News: कांग्रेस में शामिल होने के तुरंत बाद पार्टी ने रेसलर विनेश फोगाट को चुनावी मैदान में उतार दिया. बता दें कि हरियाणा में अगले महीने विधानसभा चुनाव होने हैं. इससे पहले शुक्रवार को रेसलर विनेश फोगाट कांग्रेस में शामिल हो गईं. पार्टी में शामिल होने के बाद तुरंत बाद उन्हें उनके नाम का ऐलान कर दिया गया. सूत्रों की मानें तो विनेश फोगाट जुलाना विधानसभा सीट से कांग्रेस की उम्मीदवार होंगी. हालांकि बजरंग पुनिया हरियाणा विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे.
बता दें कि शुक्रवार को कांग्रेस की इलेक्शन कमेटी बैठक हुई. जिसमें हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई. कांग्रेस अब तक कुल 71 सीटों को लेकर फैसला कर चुकी है. हालांकि बजरंग पूनिया चुनाव नहीं लड़ेंगे. इससे पहले उनके नाम को लेकर चर्चा थी कि वह बादली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. क्योंकि वह बादली से आते हैं. हालांकि अब स्थिति साफ हो चुकी है कि बजरंग पूनिया हरियाणा विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे वह सिर्फ पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे.
ये भी पढ़ें: BJP का ऐसा कद्दावर नेता जिसकी बीते 10 साल में लगातार कम हुई संपत्ति, अब बचे हैं 1 हजार रुपए
शुक्रवार को ही कांग्रेस में शामिल हुईं थी विनेश
पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया शुक्रवार को ही कांग्रेस में शामिल हुए थे. दोनों ने दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से उनके 10, राजाजी मार्ग स्थित आवास पर मुलाकात की थी. इसके बाद वे एआईसीसी मुख्यालय पहुंचे. उसके बाद उन्होंने कांग्रेस का दामन थाम लिया. इस दौरान कांग्रेस महासचिव प्रभारी संगठन केसी वेणुगोपाल, एआईसीसी महासचिव प्रभारी हरियाणा दीपक बाबरिया, हरियाणा कांग्रेस प्रमुख उदय भान और कांग्रेस के मीडिया एवं प्रचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा भी मौजूद रहे.
विनेश के कांग्रेस में शामिल होने के बाद क्या बोले वेणुगोपाल
रेसलर विनेश फोगाट के कांग्रेस में शामिल होने के बाद कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि यह कांग्रेस के लिए बड़ा दिन है. उन्होंने कहा कि विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया का पार्टी में स्वागत करना "हम सभी के लिए" गर्व का क्षण है. जब उन्होंने विरोध किया तो पूरा देश उनके साथ खड़ा था. कांग्रेस महासचिव ने राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और अन्य कांग्रेस नेताओं द्वारा उनको दिए गए समर्थन का भी जिक्र किया.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में कांग्रेस-AAP गठबंधन को लेकर खुले पत्ते! जानें क्या है प्लान
इस दौरान उन्होंने दावा किया कि बुधवार को राहुल गांधी से मुलाकात के बाद रेलवे ने विनेश फोगाट को एक नोटिस जारी किया था. पार्टी सूत्रों के मुताबिक, नोटिस में राजनीतिक नेताओं से मुलाकात करके सेवा नियमों का उल्लंघन करने की बात कही गई थी, हालांकि भारतीय रेलवे ने इस बात से इनकार किया कि इस्तीफा देने के बाद रेलवे ने विनेश फोगाट को कोई नोटिस नहीं दिया.