Public Vulgarity Laws: सोशल मीडिया पर लाइक्स और फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए लोग नए-नए तरीके निकाल रहे हैं, लेकिन इस सभी के चक्कर में कई बार वह नियमों का उल्लंघन कर बैठते हैं और फिर कानूनी शिकंजे में फंस जाते हैं. शुरुआत में तो उन्हें इस बात का अहसास भी नहीं होता लेकिन बाद में उन्हें इसके लिए पछताना पड़ता है. ऐसा ही एक मामला इंदौर से सामने आया है.
जहां कुछ दिन पहले एक युवक ब्रा और शॉर्ट्स पहनकर सड़कों पर टहलने लगी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ. इस बीच कुछ लोगों ने युवती पर अश्लीलता फैलाने का भी आरोप लगाया. इसके बाद युवती पर कानूनी कार्रवाई का खतरा पैदा हो गया है. ऐसे में ये जानना जरूरी है कि अगर कोई सार्वजनिक स्थान पर अश्लीलता फैलता है तो उसे क्या सजा मिल सकती है.
ये भी पढ़ें: क्या है डोमिसाइल पॉलिसी, बंगाल में दो बिहारी छात्रों की पिटाई के बाद जोरशोर से उठी लागू किए जाने की मांग?
सार्वजनिक स्थानों पर अश्लीलता को लेकर क्या है नियम
भारत के संविधान ने हर इंसान को बराबर अधिकार दिए हैं. इसके साथ ही संविधान में लोगों को कुछ मौलिक अधिकार भी दिए हैं. इसके साथ ही संविधान ने कुल मौलिक कर्तव्य भी तय किए हैं. जिसके तहत आप कुछ भी करने को आजाद हैं. हालांकि आपको यहां इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि आप जो काम कर रहे हैं वो संविधायन के नियमों के खिलाफ तो नहीं. इंदौर की सड़कों पर ब्रा और शॉर्ट पहनकर घूम रही लड़का का मामला भी कुछ ऐसा ही है. अगर कोई सार्वजनिक स्थानों पर ऐसा करता है तो उसे अश्लीलता फैलाना माना जाता है जो अपराध की श्रेणी में आता है.
ये भी पढ़ें: घरों में कैद होने की कर लो तैयारी, फिर लॉकडाउन की बारी, जारी हुई चेतावनी
Indore में एक लड़की ने भीड़ के बीच ब्रा और शॉर्ट्स पहनकर वीडियो शूट कराया। उसके बाद उसने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया। विरोध बढ़ने पर अब माफी मांग रही हैं।#indoreviralvideo #Reel pic.twitter.com/QshQIS9444
— Aviral Singh (@aviralsingh15) September 26, 2024
जानें क्या है कानूनी प्रावधान?
बता दें कि भारतीय न्याय संहिता की धारा 296 के तहत सार्वजनिक स्थानों पर इस तरह की हरकत करने पर 1000 रुपये तक का जुर्माने का प्रावधान है. इसके साथ ही 3 महीने की जेल की सजा भी हो सकती है. इस नियम के तहत कोई भी व्यक्ति सार्वजनिक स्थान पर इस तरह का काम नहीं कर सकता. जिससे अन्य लोगों को परेशानी हो या फिर वह अपमानित महसूस करें.
ये भी पढ़ें: BJP ने जीता MCD स्टैंडिंग कमेटी मेंबर का चुनाव, कांग्रेस और AAP के पार्षदों ने नहीं डाला वोट
हर किसी को है शिकायत करने का अधिकार
अगर सार्वजनिक स्थान पर कोई व्यक्ति इस तरह की अश्लील हरकत करता है, या कम कपड़ों यानी ब्रा जैसे वस्त्रों को पहनकर घूमता है तो ऐसे में वहां मौजूद कोई भी व्यक्ति इसकी शिकायत कर सकता है. जिसपर पुलिस कार्रवाई कर सकती है. इंदौर में ब्रा और शॉर्ट पहनकर सड़कों पर घूमती जिस लड़की का वीडियो वायरल हुआ उसने इस घटना के बाद सार्वजनिक माफी भी मांगी है.