कोलकाता के निजी अस्पतालों से मणिपुर की 185 नर्सों ने छोड़ी नौकरी, बोलीं जिंदा रहे तो करे लेंगे नौकरी

पश्चिम बंगाल (West Bengal) की राजधानी में हाल के दिनों में कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ने के बाद यहां विभिन्न निजी अस्पतालों में नौकरी करने वाली मणिपुर की कम से कम 185 नर्सें इस्तीफा देकर अपने गृह राज्य के लिये रवाना हो गई हैं.

author-image
Kuldeep Singh
New Update
Nurse

कोलकाता के अस्पतालों में नौकरी छोड़ 185 नर्सें वापस मणिपुर रवाना( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

पश्चिम बंगाल (West Bengal) की राजधानी में हाल के दिनों में कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ने के बाद यहां विभिन्न निजी अस्पतालों में नौकरी करने वाली मणिपुर की कम से कम 185 नर्सें इस्तीफा देकर अपने गृह राज्य के लिये रवाना हो गई हैं. सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. एक निजी अस्पताल के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान पहले से ही नर्सों की कमी है और ऐसे में इन नर्सों के चले जाने से दिक्कत बढ़ेगी.

यह भी पढ़ेंः भारत ने COVID-19 मरीजों की 85 हजार संख्या के साथ चीन को छोड़ा पीछे, 26 सौ से ज्यादा मौत

इस निजी अस्पताल की भी नौ नर्स नौकरी छोड़ कर जा चुकी हैं. इस्तीफा देने वाली एक नर्स ने फोन पर कहा कि हमारे अभिभावक चिंतित हैं और यहां रोजाना मामले बढ़ने से हम भी काफी तनाव में हैं. हमारा राज्य एक हरित प्रदेश है और हम घर वापस जाना चाहते हैं. परिवार और माता-पिता हमारी प्राथमिकता है. एक अन्य नर्स ने नाम नहीं बताने की शर्त पर कहा कि अगर हम जीवित बचें, तो आगे भी नौकरी मिल जाएगी.

यह भी पढ़ेंः दिल्ली और एनसीआर न्यूज़ लॉकडाउन -4 में ज्यादा छूट मिलेगी, राज्यों को मिल सकते हैं ये अधिकार

इस बीच, राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से 10 और लोगों की मौत हो जाने से कुल मृतक संख्या बढ़ कर 153 हो गई. एक स्वास्थ्य बुलेटिन में यह कहा गया है. वहीं, पिछले 24 घंटे में संक्रमण के कम से कम 84 नये मामले सामने आने के साथ कोविड-19 के कुल मामले बढ़ कर 1,407 हो गये हैं.

Source : Bhasha

West Bengal corona-virus kolkata Job Nurse
Advertisment
Advertisment
Advertisment