पश्चिम बंगाल के मालदा में देसी बम बनाते समय विस्फोट हो गया. जिसमें बम बना रहे दो लोगों की मौत हो गई. ये धमाका मालदा जिले के मानिकचक थाना अंतर्गत आने वाले गोपालपुर इलाके में हुआ, जहां आज सुबह बनाने के दौरान हुए विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है. घायल व्यक्ति को इलाज के लिए मालदा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जाती है.
शनिवार रात हुआ धमाका
जानकारी के मुताबिक, शनिवार रात से ही कुछ लोग एक खुले स्थान पर बम बनाने का काम कर रहे थे. उसी दौरान अचानक से उसमे विस्फोट हो गया और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में दो की मौत हो गई जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हुआ है. घटना के बाद बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: भीलवाड़ा: कन्हैयालाल के हत्यारों के फोटो टैग कर दी जान से मारने की धमकी, कही ये बात
पुलिस जांच में जुटी
स्थानीय पुलिस ने बताया दोनों मृतक देसी बम बना रहे थे, लेकिन उसी दौरान उसमें विस्फोट हो गया. मौके से देसी बम बनाने वाला कच्चा माल भी बरामद किया गया है. पुलिस अब इस जांच में जुटी है कि इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ यहां कैसे पहुंचा और इन लोगों को मकसद क्या था? पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार यादव ने बताया स्थिति नियमंत्रण में हैं. इलाके में पुलिस बल तैनात किया गया है.
HIGHLIGHTS
- मालदा में देसी बम बनाते समय विस्फोट
- धमाके में दो की मौत, तीन घायल
- एक की हालत गंभीर, मौके पर जांच कर रही पुलिस