आज दरकेगा तृणमूल कांग्रेस का किला, बीजेपी में शामिल होंगे 3 विधायक और....

जिन तीन विधायकों के पार्टी में शामिल होने की बात कही जा रही है, उनमें मुकुल रॉय के बेटे शुभ्रांशु रॉय, शिलभद्र दत्त और सुनील सिंह हैं.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
आज दरकेगा तृणमूल कांग्रेस का किला, बीजेपी में शामिल होंगे 3 विधायक और....

बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह और ममता बनर्जी (फाइल फोटो)

Advertisment

लोकसभा चुनाव 2019 के परिणामों के बाद पश्‍चिम बंगाल से ममता बनर्जी के लिए बुरी खबर आ रही है. बताया जा रहा है कि तीन विधायकों के साथ 40 से अधिक तृणमूल पार्षद बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं. मंगलवार शाम करीब 4 बजे बीजेपी ने प्रेस कांफ्रेंस भी बुलाई है. जिन तीन विधायकों के पार्टी में शामिल होने की बात कही जा रही है, उनमें मुकुल रॉय के बेटे शुभ्रांशु रॉय, शिलभद्र दत्त और सुनील सिंह हैं.

इससे पहले खबर आई थी कि तृणमूल कांग्रेस के 2 विधायक बीजेपी में शामिल होंगे, लेकिन अब यह संख्‍या 3 हो गई है. इसके अलावा कांग्रेस के 2 और माकपा के एक विधायक के भी बीजेपी में शामिल होने की खबरें हैं.

लोकसभा चुनावों में पश्‍चिम बंगाल में बीजेपी के शानदार प्रदर्शन के बाद विपक्षी दलों के विधायकों में भगदड़ मची है. 2014 में पश्‍चिम बंगाल में केवल 2 सीट हासिल करने वाली बीजेपी ने इस बार के चुनाव में 18 सीटों पर फतह किया है.

इस जीत में मुकुल रॉय का बड़ा रोल माना जा रहा है, जो तृणमूल कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में पहले ही शामिल हो चुके थे. उनकी गिनती तृणमूल के कद्दावर नेताओं में होती रही है. मुकुल रॉय के अलावा बंगाल बीजेपी के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय के योगदान को नकारा नहीं जा सकता. हाल में तृणमूल कांग्रेस ने विधायक सुभ्रांशु रॉय को छह साल के लिए पार्टी से निलंबित किया था.

Source : News Nation Bureau

BJP West Bengal sunil singh Mukul Roy Trinmool Congress AITC Subhranshu Roy Shilbhadra Dutt councillor
Advertisment
Advertisment
Advertisment