Advertisment

बंगाल में सियासी हिंसा के बीच BJP के 61 विधायकों को X-कैटेगरी की सुरक्षा, केंद्रीय गृह मंत्रालय का फैसला

बंगाल में राजनीतिक हिंसा के मद्देजनर बीजेपी विधायकों की सुरक्षा को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बड़ा कदम उठाया है. बंगाल में बीजेपी विधायकों को X-कैटेगरी की सुरक्षा मुहैया कराए जाने फैसला लिया है.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
delta variant lions

बंगाल में सियासी हिंसा के बीच 61 BJP विधायकों को X-कैटेगरी की सुरक्षा( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की जीत के बाद भारतीय जनता पार्टी के कार्यकतार्ओं पर हो रहे हमले और हत्या की घटनाओं पर केंद्र सरकार ने गंभीर रुख अपनाया है. बंगाल में राजनीतिक हिंसा के मद्देजनर बीजेपी विधायकों की सुरक्षा को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बड़ा कदम उठाया है. बंगाल में बीजेपी के सभी विधायकों को X-कैटेगरी की सुरक्षा मुहैया कराए जाने फैसला लिया गया है. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि गृह मंत्रालय ने केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों की रिपोर्ट और चुनाव बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ हुई हिंसा की पृष्टभूमि में  मंत्रालय की ओर से वहां भेजी गई अधिकारियों की टीम द्वारा मिली जानकारी को संज्ञान में लेते हुए इसकी मंजूरी दी है.

यह भी पढ़ें : LIVE: राजस्थान में डोर टू डोर सर्वे में गांवों में रहने वाले 7 लाख लोगों मेें दिखे कोरोना के लक्षण

61 विधायकों को 'एक्स' श्रेणी की सुरक्षा

बंगाल में अब बीजेपी विधायकों की सुरक्षा केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के सशस्त्र कमांडों करेंगे. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस संबंध में आदेश दे दिए हैं. 61 विधायकों को न्यूनतम 'एक्स' श्रेणी की सुरक्षा दी जाएगी. हालांकि आपको बता दें कि कुछ विधायकों समेत बाकी बड़े नेताओं को पहले से ही या तो केंद्रीय सुरक्षा प्राप्त है या उच्च 'वाई ' श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई जा चुकी है. इनमें नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी भी शामिल हैं, जिन्हें चुनाव के वक्त ही 'जेड' श्रेणी की सुरक्षा दी गई थी.

गौरतलब है कि बंगाल में चुनाव नतीजों के बाद से राजनीतिक हिंसा की घटना लगातार आती रही हैं. चुनाव के दौरान भी कई जगहों पर टीएमसी और बीजेपी के नेताओं पर हमले हुए थे. चुनाव बीत जाने के बाद हिंसा और बढ़ गई थी. बंगाल में बीजेपी के कई कार्यकर्ताओं ने टीएमसी वर्कर्स पर हमले के आरोप लगाए. हाल ही में केंद्रीय मंत्री वी मुरलीधरन के काफिले पर हमला किया गया था. चुनाव बाद राज्य में हो रही हिंसा को लेकर केंद्रीय मंत्री का दल राज्य में पहुंचा था. इसी दौरान वी मुरलीधरन के काफिले पर हमला बोला गया था. हमले में मंत्री की गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई थी.

यह भी पढ़ें : मोदी सरकार को SC की टास्क फोर्स से राहत, O2 के उत्पादन-सप्लाई में अभूतपूर्व काम 

चुनाव में बीजेपी को 77 सीटें मिलीं

बंगाल में कार्यकर्ताओं पर हमले और हत्या की घटनाओं को लेकर बीजेपी ने 5 मई को देशव्यापी धरना-प्रदर्शन भी किया था. इससे पहले कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाने के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा खुद 4 मई को बंगाल गए थे. आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल में 294 सदस्यीय विधानसभा के लिए हुए चुनाव में बीजेपी को 77 सीटें मिली हैं. चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने सत्ता तक पहुंचने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दी थी, जिसमें उसे कामयाबी नहीं मिल रही. बीजेपी हालांकि 2016 की तुलना में 2021 में तीन से बढ़कर 77 तक पहुंच गई और मुख्य विपक्षी पार्टी बनकर उभरी. जबकि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में तृणमूल कांग्रेस ने फिर से सत्ता में वापसी की है.

HIGHLIGHTS

  • बंगाल में 61 BJP विधायकों को X-कैटेगरी सुरक्षा
  • केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दी विधायकों को सुरक्षा
  • बंगाल में सियासी हिंसा के बीच लिया गया फैसला
West Bengal Mamata Banerjee पश्चिम बंगाल Bengal BJP MLA Violence in Bengal election बंगाल बीजेपी विधायक पश्चिम बंगाल चु
Advertisment
Advertisment