गुरुवार को पश्चिम बंगाल (West Bengal) और असम (Assam) में दूसरे चरण के लिए मतदान हो रहा है. शांतिपूर्ण और बगैर किसी गड़बड़ी के मतदान कराने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. हालांकि दूसरे चरण (Second Phase Voting) के मतदान में सभी की निगाहों का केंद्र बंगाल की नंदीग्राम सीट है. यहां से बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) मैदान में हैं और उनके खिलाफ ताल ठोक रहे हैं बीजेपी प्रत्याशी शुवेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari). शुवेंदु कभी ममता के खास सिपाहसालर हुआ करते थे. यूं कहें कि बंगाल में दीदी के साम्राज्य का रास्ता शुवेंदु ने तैयार किया था. इस लिहाज से दूसरे चरण की वोटिंग में पश्चिम बंगाल की नंदीग्राम (Nandigram) सीट तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी दोनों के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न बन है. दूसरे चरण में आज पश्चिम बंगाल की 30 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे, वहीं असम की 39 सीटों पर भी मतदान होगा.
दूसरे चरण का मतदान शुरू होने के साथ ही गुरुवार सुबह से ही नंदीग्राम में हिंसा की खबरें आ रही हैं. तृणमूल कांग्रेस ने आरोप लगाया कि उनके पोलिंग एजेंट को हाउस अरेस्ट किया गया, कुछ जगह मारपीट भी की गई. टीएमसी की ओर से चुनाव आयोग को शिकायत भी की गई है और कई जगह पर ईवीएम में गड़बड़ी समेत अन्य शिकायतों को रखा गया है.
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण मे सुबह 11.30 बजे तक 37.41 फीसदी मतदान हुआ था. वहीं दोपहर 3 बजे तक 61 % मतदान होने की खबर है. पश्चिम ब्नगल के चुनाव में हिंसा होने की खबर है. नंदीग्राम से बीजेपी उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी के काफिले पर हमला हुआ. हमलावरों ने शुभेंदु के साथ चल रहे मीडियाकर्मियों को भी नहीं बख्शा. बीजेपी ने टीएमसी पर हमले का आरोप लगाया है. बीजेपी ने इस हमले के लिए टीएमसी के 200 कार्यकर्ताओं पर आरोप लगाए हैं.
असम में आज विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 39 सीटों पर वोटिंग हो रही है. इस चरण में 26 महिला उम्मीदवारों सहित 345 प्रत्याशियों के चुनावी भाग्य का फैसला होना है. इन सीटों में से छह अनुसूचित जनजाति के लिए और पांच अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं. कुल 36,09,959 महिलाओं सहित 73,44,631 वोटर अपने मताधिकार का आज इस्तेमाल करेंगे. कुल 1,09,292 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इनमें से 556 मतदान केंद्र ऐसे हैं, जहां प्रबंधन की कमान महिलाओं के हाथ में है. असम में दोपहर के 3 बजे तक 57.89 फीसदी मतदान हुआ है.
Source : News Nation Bureau