पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ( West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee ) के आवास पर सुरक्षा घेरा तोड़ने वाले हाफिजुल ने पुलिस पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. आरोपी ने कहा कि वह पिछली दुर्गा पूजा के दौरान बांग्लादेश भी गया था. आरोपी 11 सिम कार्ड का इस्तेमाल करता था. हाफिजुल ने यह भी कबूल किया है कि मुख्यमंत्री आवास में प्रवेश करने से पहले उसकी रेकी की गई थी. बता दें कि हाल ही में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सरकारी आवास में सुरक्षा घेरा तोड़ने का मामला सामने आया था. पुलिस के अनुसार, हाफिजुल सुरक्षा भंग कर मुख्यमंत्री आवास में घुस गया था. हाफिजुल से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है. जिसमें नए खुलासे हो रहे हैं.
जांच में पता चला है कि हाफिजुल 11 सिम कार्ड का इस्तेमाल कर रहा था. वह पिछली दुर्गा पूजा के दौरान बांग्लादेश भी गए थे. हाफिजुल ने ममता बनर्जी के घर में घुसने से पहले कई बार रेकी भी की थी. ममता बनर्जी के घर से जुड़ी जानकारियां जुटाने के लिए वह इलाके के बच्चों को चॉकलेट और कोल्ड ड्रिंक पिलाता था. यह भी खुलासा हुआ है कि ममता के घर की तस्वीरें वाट्सएप के जरिए भेजी गई थीं. सोमवार को हाफिजुल को अलीपुर कोर्ट में पेश किया गया. ये खुलासे इस दौरान पुलिस ने किए हैं. करीब 8 दिन पहले हाफिजुल को ममता बनर्जी के घर के अंदर से गिरफ्तार किया गया था. रात के अंधेरे में हाफिजुल ममता के घर में सुरक्षा के सारे इंतजामों को धता बताते हुए अंदर घुस गया था. पकड़े जाने पर हाफिजुल ने शुरुआत में मानसिक रोगी होने का नाटक भी किया था.
मामले की जांच कर रही कोलकाता पुलिस ने अब अपना ध्यान आतंकी एंगल से तलाशने में लगा दिया है. पुलिस पहले ही हाफिजुल के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आपराधिक साजिश) की धारा 120बी के तहत मामला दर्ज कर चुकी है.
Source : News Nation Bureau