पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले बगटुई में आगजनी कर 10 लोगों को जिंदा जलाने की वारदात के मुख्य साजिशकर्ता जहांगीर शेख को सीबीआई ने झारखंड के पाकुड़ से गिरफ्तार किया है. सीबीआई के आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार यह जानकारी दी. जहांगीर शेख तृणमूल नेता रहे भादू शेख का भाई है, जिसकी हत्या के बाद 10 लोग जिंदा जलाए गए थे. इसके पहले इस नरसंहार के मुख्य आरोपी लालन शेख को भी बीते 3 दिसंबर को पाकुड़ जिले से ही गिरफ्तार किया गया था.
जहांगीर शेख को सीबीआई ने बुधवार को रामपुरहाट महकमा अदालत में पेश किया. इसके बाद उसे पूछताछ के लिए रिमांड पर लेने की तैयारी चल रही है. सीबीआई इस नरसंहार के मुख्य आरोपी लालन शेख को पहले ही रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है. बताया गया कि यह लालन शेख और जहांगीर शेख ही थे, जिन्होंने बीते मार्च महीने में तृणमूल नेता भादू शेख की हत्या के बाद आगजनी और नरसंहार की साजिश रची थी. इन्हीं दोनों की अगुवाई में 70 से 80 लोगों ने कई घरों में आग लगा दी थी, जिसमें दो बच्चों और तीन महिलाओं सहित 10 लोगों की मौत हो गई थी. कोलकाता हाईकोर्ट के आदेश के बाद सीबीआई ने एसीबी से मामले की जांच अपने हाथ में ली थी.
बताया जा रहा है कि लालन शेख पाकुड़ के नरोत्तमपुर गांव में अपने रिश्तेदार के यहां करीब आठ महीने से रह रहा था. जहांगीर शेख ने भी इसी गांव के पास पनाह ले रखी थी. सीबीआइ तकनीक का सहारा लेकर इन दोनों तक पहुंचने में कामयाब रही.
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS