बीजेपी सांसद एसएस अहलूवालिया के नेतृत्व में भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने पश्चिम बंगाल के भाटपारा में बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या और हिंसा पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. गृह मंत्रालय ने बंगाल में हुए हिंसा की रिपोर्ट मांगी थी. इसको लेकर काफी विवाद हुआ था. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रिपोर्ट को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा कि यूपी में योगी राज है वहां क्यों नहीं बीजेपी सरकार रिपोर्ट मांगती है. गुजरात पर भी निशाना साधते हुए कहा था कि वहां FIR भी दर्ज नहीं होती है.