Advertisment

TMC विधायक की विवादित टिप्पणी के खिलाफ बीजेपी नेता चुनाव आयोग पहुंचा

पश्चिम बंगाल चुनाव (West Bengal Election) की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे राजनीतिक सरगर्मियां भी तेज हो गई हैं. TMC विधायक हामिद उल रहमान के विवादित बयान के बाद आज बीजेपी नेता चुनाव आयोग (Eelction Commission)  पहुंचा.

author-image
Avinash Prabhakar
New Update
tmc

TMC विधायक हामिद उल रहमान( Photo Credit : File)

Advertisment

पश्चिम बंगाल चुनाव (West Bengal Election) की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे राजनीतिक सरगर्मियां भी तेज हो गई हैं. TMC विधायक हामिद उल रहमान के विवादित बयान के बाद आज बीजेपी नेता चुनाव आयोग (Eelction Commission)  पहुंचा. बीजेपी नेता चुनाव आयोग पहुंच कर TMC विधायक हामिद उल रहमान के विवादित बयान पर शिकायत करने चुनाव आयोग के ऑफिस पहुंचे. बता दें की TMC विधायक हामिद उल रहमान (TMC MLA Hamid-Ul-Rehman) ने चुनाव प्रचार के दौरान विवादित टिपण्णी करते हुए तृणमूल (Trinmool Congress ) के पक्ष में वोट नहीं डालने वाले को 'देख लेने की बात कही थी'. 

TMC विधायक हामिद उल रहमान ने कहा था कि हमारे बंगाल में कहा जाता है कि जिसका नमक खाओ उसके साथ नमक हरामी मत करो. TMC विधायक हामिद उल रहमान ने कहा कि जो नमक हरामी करेगा उसको देख लिया जाएगा. हामिद उल रहमान ने कहा कि चुनाव के बाद खेला होगा. भारतीय जनता पार्टी के नेता आज दिल्ली में TMC विधायक की विवादित टिप्पणी के खिलाफ चुनाव आयोग के ऑफिस पहुंचे. TMC विधायक के खिलाफ बीजेपी नेताओं ने चुनाव आयोग से शिकायत की है. TMC विधायक हामिद उल रहमान  था कि हम सब चाहते हैं कि दीदी ही हमारा मुख्यमंत्री हो. 

इस बीच पश्चिम बंगाल की नंदीग्राम विधानसभा सीट को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. भाजपा ने सीएम ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) के खिलाफ नंदीग्राम सीट से शुवेंदु अधिकारी (Shubhendu Adhikari) उतारने का फैसला किया है. बीजेपी के दिग्गज नेता दिलीप घोष (Dilip Ghosh) ने इसके संकेत दिए हैं. 

सीएम ममता बनर्जी (CM Mamta Benerjee) ने शुवेंदु अधिकारी के गढ़ नंदीग्राम से चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भवानीपुर विधानसभा सीट से पर्चा नहीं भरेंगी, जबकि वह नंदीग्राम से चुनाव लड़ेगी. आपको बता दें कि नंदीग्राम शुभेंदु अधिकारी (Shubhendu Adhikari) के गढ़ माना जाता है. पहले सीएम ममता बनर्जी ने ऐलान कर दिया था कि वह शुभेंदु अधिकारी के गढ़ नंदीग्राम से चुनाव लड़ेंगी. वहीं, पश्चिम बंगाल के उम्मीदवारों को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी के साथ उनके घर पर गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा बैठक चल रही है. 

Source : Nihar Ranjan Saxena

election commission tmc west-bengal-assembly-election indian election commission BJP Delegation TMC MLA Hamid-Ul-Rehman TMC MLA Hamid-Ul-Rehman controversial remarks
Advertisment
Advertisment