Advertisment

BJP MP लॉकेट चटर्जी का कल्याण बनर्जी पर पलटवार, कहा- देवी-देवताओं का..

टीएमसी को पश्चिम बंगाल की तुष्टिकरण की राजनीति पसंद है. इसलिए वह हमारी परंपरा, रामायण और महाभारत का अपमान कर रहे हैं, जिसे हम बचपन से ही पढ़ते हैं. 2021 में उन्हें लोग जवाब देंगे.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
Locket Chatterjee

बीजेपी सांसद लॉकेट चटर्जी ने कल्याण बनर्जी के बयान पर किया पलटवार( Photo Credit : @ANI)

Advertisment

भारतीय जनता पार्टी की सांसद लॉकेट चटर्जी ने टीएमसी के कल्याण बनर्जी के देवी सीता के बयान पर पलटवार किया हैं. उन्होंने कहा कि उनका बयान गलत है. टीएमसी को पश्चिम बंगाल की तुष्टिकरण की राजनीति पसंद है. इसलिए वह हमारी परंपरा, रामायण और महाभारत का अपमान कर रहे हैं, जिसे हम बचपन से ही पढ़ते हैं. 2021 में उन्हें लोग जवाब देंगे.

यह भी पढ़ें : राजस्थान के नाविक ने मुंबई में नौसेना के जहाज पर की 'आत्महत्या'

उन्होंने काह कि महिला सीएम होने के बावजूद पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा रेप होते हैं. उन्हें पहले अपने राज्य को देखना चाहिए और फिर यूपी, राजस्थान या बिहार को देखना चाहिए. 

यह भी पढ़ें : TMC सांसद बनर्जी का विवादित बोल- सीता राम से बोलीं सौभाग्य था रावण ने हरण किया

बता दें कि टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने सीता-माता के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया था. उन्होंने कहा कि कल्याण बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, सीता राम के पास जाकर बोलीं कि मेरा सौभाग्य था कि रावण ने मेरा हरण किया. अगर तुम्हारे भगवाधारी चेलों ने मेरा हरण किया होता तो मेरा हाल यूपी के हाथरस जैसा होता.

Source : News Nation Bureau

BJP MP TMC MP Kalyan Banerjee TMC MP कल्याण बनर्जी BJP MP Lockett Chatterjee Lockett Chatterjee MP Lockett Chatterjee TMC MP Kalyan Banerjee statement Kalyan Banerjee statement
Advertisment
Advertisment