Advertisment

बीजेपी का 'मिशन बंगाल': जेपी नड्डा ने शुरू किया 'लोक्खो सोनार बांग्ला' अभियान, लोगों से मांगे सुझाव

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (जेपी नड्डा) बंगाल के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं. कोलकाता में जेपी नड्डा (JP Nadda) ने 'लोक्खो सोनार बांग्ला' अभियान की शुरुआत की है.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
JP Nadda

जेपी नड्डा( Photo Credit : ANI)

Advertisment

'सोनार बांग्ला' के साथ भारतीय जनता पार्टी ने 'मिशन बंगाल' (Mission Bengal) के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. बीजेपी के धुरंधर अपने तीर कमानों के साथ लगातार पश्चिम बंगाल (West Bengal) पहुंच रहे हैं. आज इसी कड़ी में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (जेपी नड्डा) बंगाल के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं. कोलकाता में जेपी नड्डा (JP Nadda) ने 'लोक्खो सोनार बांग्ला' अभियान की शुरुआत की है. बीजेपी इस कैंपेन के जरिए 3 मार्च से 20 मार्च तक हर विधानसभा को कवर करेगी. बीजेपी अध्यक्ष ने सोनार बांग्ला के लिए राज्य के दो करोड़ लोगों से सुझाव मांगे हैं.

यह भी पढ़ें : मछुआरों के लिए अलग मंत्रालय वाले बयान पर पुडुचेरी में बरसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, बोले- झूठ के सहारे चलती है कांग्रेस 

'सोनार बांग्ला कैसे बन सकता है, उसको लेकर हम चलेंगे'

कोलकाता में जनसभा को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि जिस बात को प्रधानमंत्री जी ने कहा, उसे लेकर सोनार बांग्ला कैसे बन सकता है, उसको लेकर हम चलेंगे. उन्होंने कहा, 'बंगाल में आयुष्मान भारत योजना को हम लागू करेंगे. अगर बंगाल हेल्थ क्षेत्र में पिछड़ा रहेगा तो देश कैसे आगे बढ़ेगा? इसलिए बंगाल को हेल्थ की दृष्टि से आगे बढ़ाने की जरूरत है.' उन्होंने कहा, 'पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ बंगाल के किसानों को नहीं मिल रहा है. प्रधानमंत्री जी ने कहा है कि ये योजना बंगाल में लागू होगी और पुरानी किश्तें भी यहां के किसानों को मिलेंगी.'

'भाजपा बंगाल के विकास के लिए काम करना चाहती है'

नड्डा ने कहा कि बंगाल में एक नई संस्कृति हम देने वाले हैं, नो कट-मनी. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार मुक्त और विकास युक्त बंगाल हम देने वाले हैं. उन्होंने कहा कि बंगाल में अवैध कोल माइनिंग को रोकेंगे. सिंडिकेट के धंधे को भी पूरी तरह से बंद करेंगे. हम बंगाल के लोकल प्रोडक्ट को ग्लोबल मार्केट में पहुंचाने का प्रयास करेंगे. रेफ्यूजी वेलफेयर की स्कीम्स को हम शुरु करेंगे. स्वास्थ्य और शिक्षा की उचित व्यवस्था करेंगे. स्नातक और परा-स्नातक के लिए स्कॉलरशिप की व्यवस्था करेंगे. बीजेपी अध्यक्ष नड्डा ने कहा कि भाजपा बंगाल के विकास के लिए काम करना चाहती है. बंगाल को सोनार बांग्ला बनाने के लिए आप सभी के सुझाव चाहिए.

यह भी पढ़ें : LIVE : अमित शाह का कांग्रेसियों पर बड़ा वार- इनके नेता सिर्फ चुनावों में दिखाई पड़ते हैं 

'सोनार बांग्ला के निर्माण में दें योगदान'

जेपी नड्डा ने कहा, 'अगर हम सोनार बांग्ला अभियान की बात करें तो हमारी कोशिश है कि बंगाल की जनता सोनार बांग्ला बनाने में किस तरीके से योगदान कर सकती है. उसका हम समावेश करेंगे. इसके लिए हम लगभग 2करोड़ से ज़्यादा लोगों का सुझाव लेने वाले हैं. 30,000 सुझाव बॉक्स हम बंगाल में उपलब्ध करावाएंगे.' उन्होंने कहा, 'हमार एक मिड कॉल नंबर होगा- 9727294294 जिसमें हम आप अपना सुझाव दे सकते हैं. यही हमारा व्हाट्सएप नंबर भी है और ईमेल आईडी-www.lokkhosonarbangla.com है. कैंपेन 3 मार्च से 20 मार्च तक हर विधानसभा को कवर करेगा.'

LED रथयात्रा को हरी झंडी, बंकिम चन्द्र चट्टोपाध्याय के आवास का दौरा

इस कार्यक्रम के बाद जेपी नड्डा कोलकाता में कई विधानसभा क्षेत्रों के लिए LED रथयात्रा को हरी झंडी दिखाई है. उन्होंने कहा कि ये 294 वैन बंगाल के 294 विधानसभा क्षेत्र में जाएगी और आपके सुझाव को एकत्रित करेंगी. वहीं उन्होंने कोलकाता में बंकिम चन्द्र चट्टोपाध्याय के आवास और म्यूजियम का दौरा किया. इस दौरान नड्डा ने कहा कि आज मेरा सौभाग्य है कि मुझे बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय जी के जन्मस्थान पर आने का मौका मिला. ये उनकी जन्मभूमि और कर्मभूमि रही. ऐसी पवित्र भूमि पर आकर मैं भाव-विभोर हुआ हूं.

HIGHLIGHTS

  • 'सोनार बंग्ला' के साथ बीजेपी का 'मिशन बंगाल'
  • नड्डा ने शुरू किया 'लोक्खो सोनार बांग्ला'
  • अभियान के लिए नड्डा ने लोगों से मांगे सुझाव
JP Nadda West Bengal जेपी नड्डा JP Nadda West Bengal Visit Sonar Bangla manifesto सोनार बांग्ला
Advertisment
Advertisment
Advertisment