भारतीय जनता पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष (BJP) जेपी नड्डा और पार्टी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने पश्चिम बंगाल में सोमवार को रैली निकाली. रैली संशोधित नागरिकता कानून के समर्थन में निकाली गई है. रैली कोलकाता में निकाली गई. इस दौरान भारत माता और जय श्री राम के नारे लगे. भारी तादाद में बीजेपी कार्यकर्ता हाथों में पार्टी की झंडा लेकर चल रहे थे. कार्यकर्ता लोगों को इस कानून का समर्थन करने की अपील की. साथ ही प्रदेश में हिंसा ना करने की सलाह दी.
#WATCH Bharatiya Janata Party (BJP) Working President JP Nadda and party General Secretary in-charge of West Bengal, Kailash Vijayvargiya lead rally in Kolkata in support of #CitizenshipAmmendmentAct pic.twitter.com/kLnaL7BbR4
— ANI (@ANI) December 23, 2019
रैली के दौरान जेपी नड्डा ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी बंगाल में केवल वोट बैंक की राजनीति करती हैं. जिसके चलते वे संशोधित नागरिकता कानून का विरोध कर रही हैं. उन्होंने कहा कि रैली में उपस्थित भारी भीड़ ये दिखा रही है कि लोग इस कानून के समर्थन में हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को भी कानून का समर्थन कर रहे इस भारी भीड़ को देखना चाहिए और समझना चाहिए कि लोगों ने अब वोट बैंक की राजनीति को नाकार दिया है. लेकिन ममता बनर्जी केवल वोट बैंक की राजनीति के लिए इस कानून का विरोध कर रही हैं. रैली में उपस्थित भारी भीड़ ने मुख्यमंत्री को जवाब दे दिया है.
#WATCH BJP Working President JP Nadda at a rally in Kolkata: Huge crowd here shows ppl are in support of #CitizenshipAct. West Bengal CM is just doing vote-bank politics by opposing the Act. She should see huge support for Act&understand that ppl have rejected vote-bank politics. pic.twitter.com/6vYv5mtPt8
— ANI (@ANI) December 23, 2019
जेपी नड्डा ने कहा कि सोमवार की रैली में हमने देखा कि बंगाल के लोग मोदी जी के साथ खड़े हैं. साथ ही बंगाल के लोगों ने नागरिकता संशोधित कानून का स्वागत किया है. बंगाल के लोग 'देशभक्त' हैं. उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने लाल कृष्ण आडवाणी से कहा था कि बांग्लादेश जैसे देशों में विभाजन के बाद अल्पसंख्यकों को उत्पीड़न का सामना करना पड़ा. यह हमारा नैतिक दायित्व है कि जो लोग अपने देश से उत्पीड़न का शिकार हैं उसे नागरिकता देनी चाहिए. साथ ही उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि कांग्रेस देश के लिए नहीं, बल्कि वोट बैंक के लिए चिंतित है.
BJP Working Pres:Manmohan Singh Ji had said to LK Advani ji "after Partition minorities in countries like Bangladesh faced persecution..it's our moral obligation that if our circumstances force ppl shud seek refugee in our country,our approach to grant citizenship shd be there". https://t.co/htbj7cGJbv
— ANI (@ANI) December 23, 2019
जेपी नड्डा ने कहा कि संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ ममता बनर्जी ने एक बार भी विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंसा की निंदा नहीं की. क्या कोई सीएम अपील करता है या कार्रवाई करता है? एक सीएम के पास कार्रवाई करने की शक्ति है.
BJP Working President JP Nadda in Kolkata: Mamata Banerjee did not even once condemn the violence during protests (over #CitizenshipAmendmentAct). Does a CM make an appeal or take action? A CM has the power to take action. pic.twitter.com/lWKPx0joPJ
— ANI (@ANI) December 23, 2019
Source : News Nation Bureau