पश्चिम बंगाल के उत्तरी दिनाजपुर जिले में बीजेपी के विधायक देबेंद्र नाथ राय की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है. बीजेपी विधायक का शव गांव के घर के पास बिंदाल में लटका मिला. इस घटना से पूराय इलाके में हड़कंप मच गया. देबेंद्र नाथ उत्तर दिनाजपुर जिले की अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हेमताबाद सीट से विधायक थे. उनकी संदिग्ध मौत को राय के परिजनों और भारतीय जनता पार्टी ने जघन्य हत्या करार दिया है.
यह भी पढ़ें: अब महाराष्ट्र की बारी, मोदी सरकार के मंत्री ने दिया शरद पवार को साथ आने का सुझाव
जिले पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'राय का शव हेमताबाद इलाके में सोमवार सुबह एक दुकान के पास लटका मिला. हमने मामले में जांच शुरू कर दी है.' जानकारी के अनुसार, राय ने हेमताबाद की अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीट से माकपा के टिकट पर विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी, लेकिन पिछले साल लोकसभा चुनाव के बाद वह बीजेपी में शामिल हो गए थे.
बीजेपी नेता के परिवार ने इस मामले में हत्या का संदेह जताता हुए सीबीआई जांच की मांग की है. परिवार के एक सदस्य ने कहा कि हमारा मानना है कि उनकी हत्या की गई. इस मामले की सीबीआई जांच की जानी चाहिए. जबकि पश्चिम बंगाल के बीजेपी नेता राहुल सिन्हा ने कहा, 'उत्तर दिनाजपुर जिले के हेमताबाद में विधायक देबेंद्र नाथ राय की आज सुबह हत्या की गई. ये साजिश है, इस हत्याकांड में तृणमूल कांग्रेस शामिल है. इसको हत्या करके आत्महत्या के रूप में चलाने का प्रयास किया गया. हम हत्याकांड की CBI जांच की मांग करते हैं.'
यह भी पढ़ें: जबान फिसल गई...गलती से निकल गया सचिन पायलट का नाम, अब यह क्यों कह रहे कांग्रेस नेता
उधर, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी नेता देबेंद्र नाथ राय की मौत को 'संदिग्ध जघन्य हत्या' करार देते हुए आरोप लगाया कि यह पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी सरकार में 'गुंडाराज और कानून-व्यवस्था की विफलता' को उजागर करती है. नड्डा ने ट्वीट कर कहा, 'पश्चिम बंगाल के हेमताबाद से भाजपा विधायक देंबेंद्र नाथ राय की संदिग्ध जघन्य हत्या बहुत चौंकाने वाली और निंदनीय है.' उन्होंने कहा, 'यह घटना ममता राज में गुंडाराज और कानून-व्यवस्था की विफलता को उजागर करती है. बंगाल की जनता भविष्य में ऐसी सरकार को कभी माफ नहीं करायगी. हम कडे शब्दों में इसकी निंदा करते हैं.'
यह वीडियो देखें:
Source : News Nation Bureau