Advertisment

बंगाल में दीवारों पर बनाया गया ममता के टूटे पैर का कार्टून

जमुड़िया मे कई दीवार लेखन के जरिए मोदी और मिथुन चक्रवर्ती पर तंज कसा गया है. बहादुरपुर इलाके के बहादुरपुर रुईदास पाड़ा सहित कई इलाकों मे इस तरह के दीवार लेखन से काफी हलचल मच गयी है. 

author-image
Shailendra Kumar
New Update
Cartoon of broken legs of CM Mamata Banerjee made on the walls

पश्चिम बंगाल में दीवारों पर बनाया गया ममता के टूटे पैर का कार्टून( Photo Credit : न्यूज नेशन )

Advertisment

पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनाव को लेकर सियासत अपने पूरे चरम पर है. बीजेपी-टीएमसी एक दूसरे पर जमकर आरोप लगा रहे हैं. वहीं, बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के साथ हुई घटना ने बंगाल की सियासी हलके में जबरदस्त हंगामा हो रहा है. टीएमसी ममता बनर्जी को लगी चोट को भुनाने में लगी है. दरअसल, पश्चिम वर्धमान जमुड़िया के बहादुरपुर इलाके मे दीवार लेखन किया गया है, जिसमें लिखा गया है कि टूटे पैर से ही खेल होगा. यहां पर टीएमसी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने तमाम तरह के व्यंग्यात्मक दीवार लेखन किया है.

टीएमसी के दावा है कि इससे लोगों की काफी अच्छी प्रतिक्रियां मिल रही है. जमुड़िया मे कई दीवार लेखन के जरिए मोदी और मिथुन चक्रवर्ती पर तंज कसा गया है. बहादुरपुर इलाके के बहादुरपुर रुईदास पाड़ा सहित कई इलाकों मे इस तरह के दीवार लेखन से काफी हलचल मच गयी है. टीएमसी समर्थक खुशबु रुईदास ने कहा कि नंदीग्राम मे घायल होने के बाद टीएमसी नेत्री ममता बनर्जी स्वस्थ्य होकर घर लौट चुकी हैं.

publive-image

ममता बनर्जी ने कहा है कि वह टूटे पैर पर प्लास्टर लगाकर ही प्रचार करेंगी. लोगों तक ममता बनर्जी के इस संघर्ष को पंहुचाने के लिए यह दीवार लेखन किया गया है. उन्होंने कहा कि मिथुन चक्रवर्ती एक अच्छे अभिनेता है. वह अच्छा नृत्य भी करते है जिसे लोग पसंद भी करते है. इसी वजह से वह लोगों को जो  झूठा सपना दिखा रहे हैं यह बात को लोगों तक पहुंचाने के लिए मोदी और मिथुन चक्रवर्ती पर व्यंग्यात्मक दीवार लेखन किया गया है.

publive-image

बता दें कि बुधवार को नंदीग्राम में घायल होने के बाद उन्हें फौरन कोलकाता के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सीएम ममता बनर्जी ने आरोप लगाया था कि उन पर 4-5 लोगों ने हमला किया. उन्हें कुचलने की कोशिश की. अस्पताल में उनके बाएं पैर पर प्लास्टर लगाया था. ममता बनर्जी ने गुरुवार को अस्पताल के बिस्तर से जारी वीडियो संदेश में कहा था कि वह कुछ दिनों में चुनाव प्रचार के लिए लौटेंगी और जरूरत पड़ने पर व्हील चेयर का इस्तेमाल करेंगी.

HIGHLIGHTS

  • बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर चरम पर सियासत.
  • टीएमसी ममता बनर्जी को लगी चोट को भुनाने में लगी है.
  • ममता बनर्जी ने कहा है कि वह टूटे पैर पर प्लास्टर लगाकर ही प्रचार करेंगी.

 

West Bengal cm-mamata-banerjee Politics in West Bengal
Advertisment
Advertisment
Advertisment