आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू (chandrababu naidu) ममता बनर्जी (Mamata banerjee) से मुलाकात करने पश्चिम बंगाल पहुंचे. धरना स्थल पर पहुंचकर चंद्रबाबू नायूड ने ममता बनर्जी (Mamata banerjee) से बातचीत की. इसके बाद जमकर बीजेपी (Bjp) पर निशाना साधा. चंद्रबाबू नायडू (chandrababu naidu) ने कहा,'मोदी सरकार गैर-बीजेपी (Bjp) शासित राज्य के विकास को रोकना चाहती है. हम 23 पार्टियां एक साथ हैं. मैं यहां सभी पार्टियों की ओर से आया हूं. पश्चिम बंगाल में एनडीए कही नहीं है, इसलिए परेशान है.'
इसके साथ ही उन्होंने कहा, 'मैं 1995 में मुख्यमंत्री था. ममता बनर्जी (Mamata banerjee) 1990 में मंत्री थी. लेकिन मोदी 2002 में आए. हमने ऐसी सरकार कभी नहीं देखी. ये समय लोकतंत्र को बचाने का है. बीजेपी (Bjp) मोदी और शाह को छोड़कर सभी को भ्रष्ट होने का दावा कर रही है.
इसके साथ ही चंद्रबाबू नायडू (chandrababu naidu) ने दावा करते हुए कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि ममता बनर्जी (Mamata banerjee) सभी 42 सीटों पर जीत हासिल करेंगी. आपके एक्शन ने यह दिखाया है.
इसे भी पढ़ें: पुरुलिया में ममता पर गरजे योगी आदित्यनाथ, कहा- बीजेपी (Bjp) सरकार बनी तो गले में तख्ती लटकाए घूमेंगे टीएमसी के गुंडे
वहीं धरने पर बैठी ममता बनर्जी (Mamata banerjee) ने आज सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए बीजेपी (Bjp) पर जमकर वार किया. उन्होंने कहा, ‘देश बंदूकों और गोरक्षकों से नहीं चलता. कोलकाता में हुए इस विवाद से जनमानस की जड़ों तक संदेश पहुंचा है. इसकी वजह से आगामी आम चुनाव के बाद नरेंद्र मोदी की केंद्र की सत्ता में वापसी नहीं हो पाएगी.’
इसके साथ ही ममता बनर्जी (Mamata banerjee) ने यह भी कहा कि इस विरोध में वे अकेली नहीं हैं. विपक्षी दलों के नेताओं ने उन्हें अपना समर्थन किया है. ममता बनर्जी (Mamata banerjee) के मुताबिक, ‘इस मुद्दे पर आगे की रणनीति विपक्षी दलों के नेताओं से विचार-विमर्श करके तय की जाएगी.
बताया जा रहा है कि ममता बनर्जी (Mamata banerjee) और चंद्रबाबू नायडू (chandrababu naidu) के बीच बैठक चल रही है.
Source : News Nation Bureau